पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से पांजूपुर तक नई सडक़ की भी मिलेगी सौगात
शादीपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ने की घोषणा
यमुनानगर DIGITAL DESK || पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि बदहाल हो चुकी शादीपुर खजूरी रोड से जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी। लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से शादीपुर खजूरी रोड का निर्माण किया जाएगा। यह सडक़ आरसीसी बनाई जाएगी। मार्च माह के पहले सप्ताह में इस सडक़ का निर्माण शुरू किया जाएगा। सडक़ बनने से क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ होगा।
इसके अलावा शहर के विश्वकर्मा चौक स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से पांजूपुर तक एक नई सडक़ का निर्माण कराया जाएगा। यह सडक़ बनने से लोगों को शहर पहुंचने में अतिरिक्त समय नहीं गंवाना पड़ेगा। दोनों सडक़ों के निर्माण को लेकर उनकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा हुई थी।
पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज सोमवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 12 के शादीपुर गुरुकुल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, एक्सईएन नरेंद्र सुहाग व एमई कुलदीप यादव ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लगाए स्टॉलों का जायजा लिया। मुख्य अतिथि कर्णदेव कांबोज ने इस दौरान बीपी व रक्त की जांच करवाई। उन्होंने सभी को भारत देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।
राष्टï्रीय महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्या संगीता सिंघल वार्ड नम्बर 12 बाडी माजरा में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों को योजना के दायरे में लाना है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के तहत वैन विशेष रूप से डिजाइन की गई है, जिसके माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित देश बनाने में समाज के हर नागरिक को अपना योगदान देना होगा। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने के लिए योजनाओं का 100 फीसदी लाभ लोगों तक पहुंचा रही है। मौके पर सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन नरेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष हरपाल कांबोज, नसीम खान, रत्न, इरशाद खान, धर्मबीर, राजेश, अशोक, रामशरण, मनोज धीमान आदि मौजूद रहे।
इन्हें किया सम्मानित
जनसंवाद कार्यक्रम में मौके पर पेंशन, बीपीएल राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाने, पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेकर स्वरोजगार करने वाले लाभार्थियों के प्रमाण पत्र बनाए गए। मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना के तहत लोगों की दुकानों की रजिस्ट्री कराई गई। संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता में जयकुमार, वंश व गोतांश ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मुख्य अतिथि कर्णदेव कांबोज व निवर्तमान पार्षद संजीव कुमार द्वारा प्रमाणपत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में देश की सीमाओं पर सेवा करने वाले पूर्व जाबाज सैनिक सुरेंद्र कुमार व राकेश कुमार व अपने क्षेत्रों में विशेष कार्य करने पर निगम के एमई कुलदीप यादव, सीएसआई हरजीत सिंह व सुनील दत्त, एसआई सुमित लाठर, राकेश कुमार, संदीप बत्तरा, सफाई कर्मी सुभाष, रमेश, जसविंदर, समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर सिंह राठी, आयुष योग सहायक अमित शर्मा, रविंद्र मेहता, ईशू आदि को मुख्य अतिथि ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।