पहली से 5वी कक्षा तक स्कूल बंद
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश
यमुनानगर DIGITAL DESK || यमुनानगर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीत लहर का प्रकोप जारी है और ऐसे में हरियाणा सरकार ने पहली से तीसरी कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। तो वहीं चौथी व पांचवी कक्षा को लेकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व जिला उपायुक्त से संपर्क करने के आदेश हरियाणा सरकार ने जारी किए थे।
यमुनानगर में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने एक पत्र जारी कर चौथी व पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को भी 20 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। वही इस पत्र में यह भी लिखा गया है कि सभी शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए 16 जनवरी 2024 से विद्यालयों में उपस्थित होना अनिवार्य है तो वही सभी राजकीय तथा अराजकीय विद्यालयों का समय 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहने वाला है।
READ ALSO - BREAKING : हरियाणा में बढ़ाया गया शीतकालीन अवकाश – पढ़िए