हर व्यक्ति के सिर पर छत का वादा करने वाली बीजेपी सरकार ने 5000 गरीब परिवारों के घर पर बुल्डोजर चलाकर उन्हें उजाड़ दिया– उदयभान
फरीदाबाद, डिजिटल डेक्स।। तिगांव में आयोजित जनआक्रोश रैली को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान, ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में फरीदाबाद को आगे ले जाने के लिये बहुत से कार्य किये। लेकिन मौजूदा सरकार के 𝟗 वर्षों में फरीदाबाद को फकीराबाद कहा जाने लगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने बीजेपी सरकार के झूठे वायदों को गिनाते हुए जनता से पूछा कि इन्होंने एक भी वायदा पूरा किया हो तो जनता बताए। लोकसभा चुनाव सामने है। मोदी सरकार ने वादा किया था कि हर साल 𝟐 करोड़ नौकरियां देंगे।
लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि 𝟏𝟎 साल में 𝟐𝟎 करोड़ रोजगार की बजाय केवल 𝟕 लाख 𝟑𝟎 हजार रोजगार दिये और नोटबंदी लागू करके 𝟏𝟐 करोड़ लोगों का रोजगार छीन लिया।
देश भर में लाखों कारखाने, फैक्ट्री बंद हो गयी। अकेले फरीदाबाद में कई हजार फैक्ट्रियों में ताला लग गया।
नोटबंदी की लाइनों में 𝟏𝟔𝟖 लोगों की जान चली गई। लोगों को फैसला करना होगा कि क्या नोटबंदी से अमीरों का काला धन सफेद नहीं हुआ।
फरीदाबाद की बात करते हुए उदयभान ने कहा कि हर व्यक्ति को छत देने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार ने 𝟓𝟎𝟎𝟎 गरीब परिवारों के घर पर बुल्डोजर चलाकर उन्हें उजाड़ दिया।
पूरे प्रदेश में धड़ल्ले से अवैध माईनिंग, प्लॉटों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। ये आम गरीब, किसान, छोटे व्यापारी, कर्मचारी, महिला और युवा विरोधी सरकार है।
लोगों ने इस जुमलेबाज सरकार से छुटकारा पाने का मन बना लिया है उन्हें बस चुनाव का इंतजार है।