गांव बरहेड़ी निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत रात्रि करीब साढ़े सात बजे गांव के ही मोसिन के साथ उसके भाई मयंक के साथ मामूली कहासुनी हो गई थी !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव बरहेड़ी में रात्रि के समय मामुली कहासुनी के बाद हुए विवाद में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए।
जिसके बाद पीडि़त पक्ष ने जठलाना पुलिस को शिकायत देकर मुस्लिम समुदाय के लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने, तोड़-फोड़ करने, लूटपाट करने व एक में मौजूद युवती के साथ छेडछाड़ करने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसते हुए अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगाए और जाते समय जान से मारने की धमकी दी।
लेकिन उस समय आसपास के लोगों ने दोनों को समझाया और मेरा भाई अपने घर आ गया। लेकिन करीब आधे घंटे बाद मोसिन करीब 20-25 युवकों के साथ आया।
सभी हाथो में लाठियां, डंडे, बिंडे व तेजधार हथियार लिए हुए थे और अल्लाह हूं अकबर के नारे लगा रहे थे।
यह सब जबरन उनके घर में घुस गए और मेरे भाई मयंक, पंकज व मेरे ऊपर हमला बोल दिया। मोसिन व उसके साथियों ने मेरे भाई मयंक के गले से सोने की चैन छीन ली।
वहीं गले पर चाकू रख घर में रखे पैसे मांगे। हथियारों से उनके ऊपर हमला कर चोटें मारी। वह हमलावरों के आगे हाथ जोड़ते रहे लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं सुनी।
बैड पर गद्दे के नीचे रखी करीब 15 हजार रूपए की नकदी भी उठा ली। हमले में उसे, मयंक व पंकज को काफी चोटें आई।
वहीं हमलावरों ने घर के गेट, खिड़कियों व बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं जाते समय हमलावर धमकी देकर गए कि अगर पुलिस को शिकायत दी तो जान से मार देंगे।
वहीं थाना प्रभारी संदीप कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत आई है। दोनों पक्ष के लोगों के बीच बातचीत चल रही है।
अगर बातचीत सफल नहीं होती तो शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
फरीदाबाद : कांग्रेस सरकार आने पर फरीदाबाद में लग रहे 5 टोल खत्म करेंगे, पलवल और गुड़गाँव तक मेट्रो को ले जाएंगे- हुड्डा