केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट जनविरोधी - सुढैल
यमुनानगर DIGITAL DESK || इनेलो प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन सुढैल ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट जनविरोधी है। बजट में आम जनता को आयकर, जी एस टी आदि करों में कोई राहत नहीं दी गई है, न किसानों की आय बढ़ाने की बात कही गई है, न छोटे व्यापारियों को कोई लाभ दिया गया है और न ही युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई है। सरकार केवल बड़े कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचा रही है। जबकि किसान, मजदूर, छोटा व्यापारी, कर्मचारियों समेत आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है। लोगों को उम्मीद थी कि पेट्रोल डीजल जी एस टी के दायरे में आ जाएगा जिससे रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की महंगाई से राहत मिलती । लेकिन सरकार ने जनता की उम्मीद पर पानी फेर दिया है, अर्जुन सुढैल ने कहा कि सरकार देश में खुशहाली के झूठे दावे कर लोगों को बरगला रही है । बेरोज़गारी की दर जो 2014 में 3.40 प्रतिशत थी वो अब 8.1 प्रतिशत हो गई है।