𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬 : गृह मंत्री अनिल विज को श्रीराम मंदिर का चंदन की खुशबू से सुगंधित डाक टिकट भेंट किया
city life haryanaFebruary 02, 2024
0
गृह मंत्री अनिल विज ने डाक टिकट को खूबसूरत बताते हुए इसकी प्रशंसा की
चण्डीगढ DIGITAL DESK || हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को आज अंबाला में उनके आवास पर हरियाणा के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल एसएफएच रिज़वी ने अयोध्या श्रीराम मंदिर का चंदन की खुशबू से सुगंधित एवं गोल्ड फॉयल प्रिंटिड डाक टिकट भेंट की।
गृह मंत्री अनिल विज ने डाक टिकट को बेहद खूबसूरत बताते हुए इसकी प्रशंसा की।
चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल एसएफएच रिज़वी ने बताया कि श्रीराम मंदिर जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अवसर पर डाक विभाग द्वारा डाक टिकटों का सैट तैयार किया गया है। इन डाक टिकटों के मुद्रण की प्रक्रिया में श्रीराम जन्मभूमि के जल और मिट्टी का प्रयोग किया गया है जोकि श्रीराम के चौतन्य भाव और आर्शीवाद से युक्त है।
उन्होंने बताया कि यह डाक टिकट चंदन की खुशबू से सुगंधित हैं। डाक टिकटों को दिव्य प्रकाश से प्रदिप्त करने के लिए इस मिनियेचर शीट के कुछ हिस्सों पर गोल्ड फॉयल प्रिंटिंग की गई है।