सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
इलेक्शन कमीशन ने 543 सीटों के लिए शेड्यूल किया जारी
पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को होगा मतदान* 21 राज्यों में होगा मतदान
दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।
तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होगा।* 12 राज्यों में होगा मतदान
चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होगा।
पांचवे चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा।
छठवें चरण के लिए 25 मई को मतदान होगा।
25 मई को Haryana Punjab में होगा मतदान
सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा।
4 जून को होगी मतगणना
कुल वोटर्स- 96 करोड़ 85 लाख 1 हजार 358
1 अप्रैल तक मतदाता सूची अपडेट होगी
देश मे 49 करोड़ 70 लाख पुरुष मतदाता
देश में 47.1 करोड़ महिला मतदाता
दिव्यांग वोटर 88 लाख 24 हजार 714
80 प्लस उम्र वाले- 1 करोड़ 86 लाख
100 प्लस उम्र वाले- 2 लाख 40 हजार
85 या उससे उपर वाले घर से वोट दे सकेंगे
40% दिव्यांग घर से वोट दे सकेंगे
जो पार्टी आपराधिक इतिहास वाले उम्मीदवार को खड़ा करेगी उसको यह बताना पड़ेगा कि उसे ऐसा कोई कैंडिडेट क्यों नहीं मिला जिसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था
अपराधिक इतिहास वाले प्रत्याशी को भी तीन बार विज्ञापन देकर अपनी क्रिमिनल हिस्ट्री बतानी होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा-
हिमालय की बर्फीली चोटियों से कन्याकुमारी के समुद्र तट से लेकर राजस्थान के रेगिस्तान से अरुणाचल के जंगल तक प्रजातंत्र को मज़बूत करेंगे,हाथी,घोड़ा,हेलीकॉप्टर सब प्रयोग करेंगे
भारत में आदर्श आचार संहिता लागू हुई