छुट्टी वाले दिन बसों की फिटनेस चेक करेंगे अधिकारी
यमुनानगर DIGITAL DESK || जिला परिवहन अधिकारी एवं सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण यमुनानगर हैरतजीत कौर ( आई.एफ.एस.) ने बताया कि परिवहन आयुक्त हरियाणा चण्डीगढ के आदेशो की अनुपालना में अवकाश के दिन बुधवार 17 अप्रैल, शनिवार 20 अप्रैल, रविवार 21 अप्रैल, शनिवार 27 अप्रैल व रविवार 28 अप्रैल 2024 को जिला से संबंधित स्कूलों की बसों का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में स्थित सभी स्कूल अपने-अपने स्कूलों की बसों के पूर्ण कागजात सहित फिटनेस हेतू पांसिंग ग्रांउड बाई पास गुलाब नगर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा फिटनेस उपरांत प्रत्येक बस का फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करे। आपको बता दे की पिछले दिनों कनीना में हुए स्कूल बस हादसे के बाद से ही स्कूल बसों पर सरकार का एक्शन जारी है। जहाँ पिछले दिनों सुरक्षा की दृष्टि से बसों की जांच की गयी तो अब छुट्टी वाले दिन स्कूल बसों की जांच की जाएगी।