सूचना पर फायर बिग्रेड व डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव जुब्बल व धौडग़ में हुई आगजनी की घटना में करीब 25 एकड़ के फाने व करीब 10 एकड़ का भूस जलकर राख हो गया। जिससे प्रभावितों को हजारों रूपए का नुकसान पहुंचा है।
मामले की सूचना पर फायर बिग्रेड व डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
गांव जुब्बल में बिजली की तार के टूटने से शाट सर्किट हो गया। जिससे निकली ङ्क्षचगारी से पंचायती भूमि में खड़े फानों में आग लग गई।
जब तक आग पर काबू पाया तब तक करीब 15 एकड़ के गेहंू के फाने जल गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड व 112 की टीम ने काफी मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वहीं दूसरी ओर गांव धौडग़ में किसान सीता राम व परिवार के अन्य सदस्यों के करीब 20 एकड़ भूमि में खड़े गेहूं के फाने व भूसे में आग लग गई।
प्रभावित ने एक व्यक्ति पर जानबूझ कर आग लगाने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। इससे किसानों को हजारों रूपए का नुकसान पहुंचा है।