पुलिस चौकी बुडिया गेट की टीम ने 1 किलो 50 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
यमुनानगर DIGITAL DESK || बुडिया गेट पुलिस चौकी ने 1 किलो 50 ग्राम अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के डिमांड पर लिया जाएगा। इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि त्रिकोणी चौक जगाधरी से होता हुआ एक व्यक्ति नशे की खेप लेकर पैदल निकलेगा। इस सूचना के आधार पर एएसआई सुरजीत सिंह, प्रवीण कुमार, किरण की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर व्यक्ति को गिरफ्तार किया मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी महावीर को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी से कंप्यूटराइज तुलाई कांटा व खाली पनिया बरामद हुई। जिसकी पहचान महलावाली निवासी राजेश के नाम से हुई। आरोपी झारखंड से नशे की खेत लेकर आता है और जिले में आकर भेजता था आरोपी पिछले 8 महीने से यह काम कर रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के डिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।