Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : धान की 7501 किस्म के लिए किसानों में मारमारी

किसानों ने दुकानदारों पर दुकान पर बीज लेने पहुंच रहे किसानों को बीज उपलब्ध न करवाकर ब्लैक करने का आरोप लगाया !



रादौर, डिजिटल डेक्स।।  धान की 7501 किस्म के लिए किसानों में मारमारी हो रही है। मांग बढऩे से बीज की दुकानों पर किसानो का हजुम उमड़ रहा है।

ऐसा की सोमवार को समय हुआ जब दो दुकानों पर 7501 बीज पहुंचने की सूचना किसानो को मिली। जिस पर किसान दुकानों पर एकत्रित हो गए। 

सूचना पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर भी मौके पर किसानों के साथ मौके पर पहुंचे। 


इस दौरान किसानों ने दुकानदारों पर दुकान पर बीज लेने पहुंच रहे किसानों को बीज उपलब्ध न करवाकर ब्लैक करने का आरोप लगाया और सरकार से मांग की कि इस बीज को सरकारी कार्यालयों में उपलब्ध करवाया जाए और किसानों को बिना किसी भेदभाव के बीज बंटवाया जाए।

जिसके बाद कृषि विभाग की ओर से एसडीओ डा. अजय नरवाल, एपीपीओ डा. सतीश, डा. अमनप्रीत सिंह, डा. हरीश पांडे, डा. सलिंद्र कुमार व एडीओ डा. सुरेंद्र कुमार व डा. आशू कांबोज मौके पर पहुंचे। 

जिन्हें किसानों ने लिखित में शिकायत दी। जिस पर विभाग ने दुकानदारों की बीज बिक्री पर रोक लगा दी। ज्ञात हो कि इस वर्ष किसान धान की 7301 व 7501 किस्म की डिमांड अधिक कर रहे है। 

डिमांड अधिक होने से आए दिन दुकानों पर यह बीज लेने के लिए आए दिन भीड़ उमड़ रही है। पिछले कई दिनों से दुकानों पर 7301 बीज पहुंच रहा था। 

लेकिन आज 7501 बीज पहुंचा तो किसानों की भीड़ और अधिक बढ़ गई। जिसके चलते हंगामा हो गया। 

भाकियू जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि दुकानदार दुकान पर आने वाले किसानों को बीज न देकर बैकडोर से बीज बेच रहे है। ताकि उन्हें मुनाफा अधिक हो सके। इससे किसानों को परेशानी हो रही है। 

सरकार व कृषि विभाग भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने मांग की कि इन बीजो को सरकारी कार्यालयों में बंटवाया जाना चाहिए। ताकि सभी किसानों को बीज उपलब्ध हो सके। 

उधर एडीओ डा. सुरेंद्र ने बताया कि सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। विभाग ने किसानों की शिकायत पर बीज बिक्री पर रोक लगा दी है। 

अगर किसानों की बीज को बंटवाने पर सहमति बनती है तो कृषि विभाग की निगरानी में बीज बंटवा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:
रादौर: 25 एकड़ के फाने व करीब 10 एकड़ का भूस जलकर राख

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads