अम्बाला लोकसभा में कांग्रेस उमीदवार वरुण चौधरी को मिल रहा है जनता का भरपूर प्यार : रेनू बाला
कांग्रेस ने साढौरा में लोकसभा चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारम्भ
साढौरा DIGITAL DESK || रविवार को अम्बाला लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी ने सढौरा विधायक रेनूबाला के नेतृत्व में सढौरा कार्यालय का शुभारंभ करने के लिए पश्चात क्षेत्र के सढौरा, सैदूपुर, ठसका, कोटला, मछरौली, मंदिर श्री गुरु रविदास, कपालमोचन, मिल्क खास, मोहड़ी, रानीपुर सरस्वती पैलेस, नगली (32), मानकपुर व बिलासपुर आदि दर्जन भर गांवों में जनसंपर्क कर जनसभाओं को संबोधित करते हुए वरूण चौधरी ने कहा कि बीते दस वर्षों में मोदी सरकार ने देश की सेना में अग्निवीर जैसी चार साला योजना लाकर सुरक्षा से खिलवाड़ कर देश को खतरे में डाल दिया है।
वरुण चौधरी ने कहा कि सरकार देश की जनता की समस्याएं कम करने के लिए बनाई जाती है लेकिन बीजेपी सरकार में हर वर्ग चाहे व्यापारी, कर्मचारी, किसान, मजदूर, छोटा दुकानदार सबकी समस्याओं को बढ़ा दिया है। वरुण चौधरी ने कहा कि पहले कहते थे कि गरीब हैं लेकिन आज भाजपा की सरकार में गरीब कर्जदार भी हो गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यदि आप इन समस्याओं से बचना चाहते हैं तो आने वाली 25 मई को इंडिया गठबंधन में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को हाथ के सामने वाला बटन दबाकर विजयी बनाएं।
इस मौके पर विधायक रेनूबाला ने जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं व देश की पहलवान बेटियों को न्याय दिलाने के साथ-साथ साढे सात सौ से ज्यादा शहीद हुए किसानों को न्याय दिलाने का चुनाव है।रेनूबाला ने हलके की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी से पुरजोर निवेदन है कि आने वाली 25 तारीख को वरुण चौधरी को अपना आशीर्वाद रूपी वोट देकर उनके हाथों को मजबूत करें और केंद्र में कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में सहयोग करें। रेनूबाला ने कहा कि भाजपा के झूठे वादों और जुमलों से देश की जनता पूरी तरह ऊब चुकी है और अब बदलाव के मूड़ में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में रोजगार के अवसर पैदा करेंगी, उच्च स्तर की शिक्षा मुहैया करायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और हर गरीब महिला को साल में एक लाख रुपए सालाना देगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसी तरह किसानों के लिए एसपी गारंटी कानून बनाएगी और किसानों के ऋण माफ करेगी।
इस मौके पर उनके इंजि. ऋषि पाल चौधरी, अनिल संधू मौंटी पूर्व जिला पार्षद, अमन संधू सरपंच सैदूपुर, निशा संधू जिला पार्षद, शब्बीर खान प्रभारी अंबाला लोकसभा, चौधरी अकरम खान, सुरेन्र्द ठसका, राजकुमार फौजी, डा. गगन, जुल्फान सरपंच, एडवोकेट वेद प्रकाश मैहरमपुर, जाकिर हुसैन, नरपाल गुज्जर, डॉ. वेद कॉन्हड़ी, स. छत्रपाल सिंह, स. दलविंद्र सिंह, महिपाल आर्य, साजिद गाढ़वाली, शिवचरण रानीपुर, हिरदाराम मुगलवाली, संदीप मुगलवाली, राजकुमार छलौर अली अहमद चीटा, फिरोज मानकपुर, राकेश गागट, मा. सुरेश मोहड़ी, स्यो राम बिलासपुर, रणबीर मोहड़ी व मदन लाल पूर्व सरपंच मानकपुर, सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।