चोरी की दो बाइक की बरामद
यमुनानगर DIGITAL DESK || एंटी व्हीकल थेफ्ट सैल की टीम ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से चोरी की दो बाइक बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज सुखविंदर राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक को चौराही मोड बिलासपुर के पास घूम रहा है। इस सूचना पर उप निरीक्षक अनिल कुमार, मुख्य सिपाही रामकुमार, हरविंदर, नरेश की टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तुरंत नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस टीम को बाइक पर एक युवक आता दिखाइ दिया। पुलिस टीम ने बाइक को रूकने का इशारा किया तो आरोपी युवक बाइक को पीछे की तरफ मोडक़र भागने लगा। पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा कर उसे काबू कर लिया। जब उन्हें बाइक के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पूछताछ पर आरोपी की पहचान गांव ललाहडी निवासी साहिल उर्फ गोलू पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसने यह बाइक 10 मई को पशु अस्पताल बिलासपुर के बाहर से चोरी की थी। आरोपी से चोरी की दो बाइक बरामद की। इसके अतिरिक्त आरोपी से एक बाइक और बरामद की। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने नशे की हालत में यह बाइक चुराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।