उप निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
यमुनानगर DIGITAL DESK || भीषण गर्मी व लू (हीट वेव) से लोगों को राहत देने के लिए नगर निगम शहर के मार्गों व चौकों पर वाटर फागिंग व पानी का छिड़काव करेगा। इसके अलावा ठंडे एवं मीठे पानी छबील लगाकर शहरवासियों की प्यास बुझाएगा। गर्मी से राहत दिलाने को लेकर नगर निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव ने निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर यह निर्देश दिए। शहरवासियों को हीट वेव से राहत दिलाने के लिए उप निगम आयुक्त ने निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई और उन्हें सभी पार्काें को आमजन के लिए खुला रखने, पार्कों में लगे पेड़ पौधों व क्यारियों की रोजाना सिंचाई करने, फव्वारे को चलाने, सामुदायिक केंद्रों व सार्वजनिक स्थानों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की कि वह अपनी दुकान के बाहर शीतल पेयजल से भरे कैंपर व घड़े रखें, ताकि आमजन अपनी प्यास बुझा सकें। साथ ही आमजन से आह्वान किया कि वह बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकले। सुबह और शाम को अपने बाहरी कार्य निपटा लें। गर्मी से बचने के लिए शीतल पेय का सेवन करें।
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर भीषण गर्मी से बचाव को लेकर उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने बैठक ली। बैठक में कार्यालय अधीक्षक धर्मवीर, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील दत्त, कनिष्ठ अभियंता अभिषेक शर्मा, सफाई निरीक्षक गोविंद, बिट्टू, सुशील कुमार, सुमित व अन्य मौजूद रहे। उप निगम आयुक्त डा. यादव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में गर्मी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। शहरवासियों को गर्मी से कुछ राहत पहुंचाने के लिए सफाई शाखा के सीएसआई व एसआई सड़कों पर पानी का छिड़काव व वाटर फॉगिंग करवाए। संबंधित जेई व सफाई निरीक्षक अपने क्षेत्र के सभी सामुदायिक केंद्रों में शीतल पेयजल का इंतजाम करवाना सुनिश्चित करें। सभी पार्काें को आमजन के लिए खोलकर रखें। पार्काें में भी छायादार जगहों पर बैठने की व्यवस्था सही ढंग से करें। पार्कों में सफाई के साथ साथ पेड़, पौधों, क्यारियों, हरे घास आदि जगह पर सिंचाई करें। जिन पार्काें में फव्वारे लगे है, उन्हें चलाना सुनिश्चित करें। जिन पार्कों के रखरखाव का कार्य एनजीओ द्वारा किया जा रहा है, वह भी ये कार्य करना सुनिश्चित करें।
दुकानों के बाहर रखें ठंडे पानी के कैंपर, सामाजिक संस्थाएं भी लगाए छबील -
उप निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव ने सभी दुकानदारों को आह्वान किया है कि वे अपनी दुकान के बाहर ठंडे पानी से भरे कैंपर व घड़े रखें। ताकि प्यास लगने पर आमजन पानी पी सके। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी वाटर कूलर, पेयजलों, कैंपर व घड़ें रखे जाए। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से भी अपील की कि वे गर्मी से राहगीरों को राहत दिलाने के लिए सड़कों किनारे ठंडे व मीठे जल की छबील लगाए। बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें। अधिक से अधिक पौधे लगाए।