जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किये आदेश
यमुनानगर DIGITAL DESK || भीषण गर्मी की लहर के चलते कक्ष बाल वाटिका से कक्षा आठवीं तक के सभी राजकीय और अगर राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 20 मई 2024 से 24 मई 2024 तक अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी किया गया है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उत्तर भारत में भीषण गर्मी के चलते यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा की बाल वाटिका से कक्षा आठवीं तक के सभी राजकीय व अराजकीय विद्यालय अवकाश के दौरान खुला ना रहे इन आदेशों की सख्ती से पालना की जाए। उन्होंने कहा कि यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए ही है। स्टाफ सदस्य पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।