आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत के दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही
यमुनानगर DIGITAL DESK|| जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है।
इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 576 प्रतिबंधित कैप्सूलों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत के दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी एक युवक बुट्टर पेट्रोल पंप के पास नशीले कैप्सूल के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतीश कुमार, एएसआई रिशिपाल, बीरबल, मुख्य सिपाही राजेंद्र, कमलजीत की टीम का गठन किया गया।
टीम ने तुरंत मौका पर जाकर एक युवक को काबू किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार छछरौली सुदेश मैहला को बुलाया गया। जिसके सामने टीम ने पूरी कार्रवाई की। तलाशी लेने पर आरोपी से 576 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए।
जिनकी ड्रग कंट्रोलर रितु मैहला से पकड़े गए कैप्सूल की जांच करवाई गई तो उन्होंने बताया कि इन प्रतिबंधित कैप्सूल के लाने ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। पूछताछ में आरोपी की पहचान पृथ्वी नगर निवासी दीपक कुमार उर्फ टोनी पुत्र जसवंत के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी पहले भी एक चोरी व एक एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन है। वही इंचार्ज जसविंदर सिंह ने कहा कि नशे को लेकर एंटी नाकोटिक टीम लगातार जनता को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशा बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।
READ ALSO: शहर में होंगे 262.11 लाख रुपये के विकास कार्य - आयुष सिन्हा