Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Hisar News : CM ने हिसार में महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती राज्य स्तरीय समारोह में लगाई घोषणाओं की झड़ी

बीसी-ए के बैकलॉग को जल्द भरा जाएगा- मुख्यमंत्री




हिसार, डिजिटल डेक्स || हरियाणा सरकार की संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के तहत आज जिला हिसार में महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने समारोह में घोषणाएं करते हुए कहा कि आर्य नगर और कैमरी गांव को जल्द ही महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, आर्य नगर गाव में जमीन उपलब्ध होने पर डॉ बी आर अम्बेडकर के नाम से कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गंगवा रोड, साकेत कॉलोनी कम्युनिटी सेंटर के पास उपलब्ध जमीन पर अर्बन हेल्थ सेंटर बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि गुरु दक्ष आईटीआई, आर्य नगर हिसार में 15 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाया जाएगा और आईटीआई में डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा। साथ ही विशेष पाईपाइलन के माध्यम से पीने के पानी की समस्या का निदान किया जाएगा। 



उन्होंने कुम्हार धर्मशाला प्रेम नगर हिसार में शेड के निर्माण के लिए 21 लाख रुपये की राशि की मंजूरी की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा मिटटी कला बोर्ड के बजट में बढ़ोतरी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों में बीसी-ए के बैकलॉग को जल्द भरा जाएगा।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सपरा हॉस्पिटल से बाई पास राजगढ़ रोड तक की सड़क तथा जिला हिसार में गांव तलवंडी रुक्का से गांव चनाना तक हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड की लगभग 6 कि.मी. की सड़क को बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चौधरीवास सब माइनर बुर्जी संख्या 11300 से 18600 टेल तक रिमोडलिंग का कार्य करवाया जाएगा। जिला फतेहाबाद में कुम्हार धर्मशाला बनाने के लिए नीति के अनुसार 50 प्रतिशत कलेक्टर रेट पर आधा एकड़ जमीन दी जाएगी।

हाइलाइट  

आर्य नगर और कैमरी गांव को जल्द ही महाग्राम योजना में किया जाएगा शामिल

डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से सामुदायिक केंद्र, गंगवा रोड, साकेत कॉलोनी में अर्बन हेल्थ सेंटर बनाने की घोषणा

गुरु दक्ष आईटीआई में सोलर सिस्टम लगाने और डिजिटल पुस्तकालय का होगा निर्माण

प्रतिस्पर्धा के युग में परम्परागत दक्षता को व्यावसायिक कुशलता में बदलने की जरूरत – नायब सिंह सैनी

सबसे पहले कलाकार महाराजा दक्ष प्रजापति थे


मुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से लाखों वर्ष पहले प्रजापति ब्रह्मा ने पंच तत्वों (पृथ्वी, जल, वायु, आकाश और अग्नि) के प्रयोग से सृष्टि की रचना की थी। ब्रह्मा जी के बेटे दक्ष प्रजापति ने भी इन्हीं पंच तत्वों का इस्तेमाल करके बर्तनों की कलाकारी की। इस प्रकार मनुष्यों में सबसे पहले कलाकार महाराजा दक्ष प्रजापति ही थे। 

उन्होंने प्रजापति समाज से आग्रह करते हुए कहा कि मिट्टी से न केवल बर्तन बल्कि सजावटी वस्तुएं बनाने के परंपरागत तरीकों के साथ-साथ नई-नई तकनीकों का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसलिए आम इस्तेमाल के बर्तनों के साथ-साथ मिट्टी के सजावट वाले बर्तन भी बनाएं, जिनकी विदेशों में बहुत मांग है और उनका निर्यात किया जा सकता है।



कांग्रेस के नेता बताएं कि क्या वे पिछड़ा वर्ग को सम्मान देंगे - नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं। वे प्रदेश में घूम-घूम कर हिसाब मांग रहे हैं, जबकि कांग्रेस की केंद्र और राज्य में वर्षों तक सरकार रही, लेकिन उनके समय में एससी-बीसी वर्ग के हितों का हनन होता था, उनका शोषण होता था। उन्होंने कहा कि अब हम गरीबों का शोषण नहीं होने देंगे, उन्हें मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

आयुष्मान भारत योजना में 2000 करोड़ रुपये के इलाज का लाभ प्रदेश के नागरिक उठा चुके है – डॉ कमल गुप्ता - इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जो समाज समय समय पर अपने पूर्वजों को याद नहीं करता, वो समाज उन्नति नही कर सकता। महाराजा दक्ष प्रजापति को याद करते हुए उन्होंने कहा कि महाराज दक्ष इस जगत के रचयिता ब्रह्मा जी के 10 पुत्रों में से एक थे। वे कला के माहिर थे। 

पहली बार हरियाणा में सरकारी स्तर पर मनाई गई गुरु दक्ष जयंती - रणबीर गंगवा

हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष  रणबीर गंगवा ने महाराजा दक्ष प्रजापति जी की जयंती सरकारी स्तर पर मनाने के निर्णय लेने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने पिछड़ों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए है। उन्होंने कहा कि पहली बार हरियाणा प्रदेश सरकार की तरफ से गुरु दक्ष जयंती मनाई जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद और स्वागत।

इस अवसर पर विधायक विनोद भ्याना, जोगीराम सिहाग, पूर्व मंत्री  रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व सांसद  डी पी वत्स सहित बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads