Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : धान की सीधी बिजाई के पंजीकरण के लिए मांगे आवेदन आमंत्रित


अंतिम तिथि 10 जुलाई-उपायुक्त ने जिला के किसानों से किया धान की सीधी बिजाई को अपनाने का आह्वान




यमुनानगर DIGITAL DESK|| कृषि तथा किसान कल्याण विभाग ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल के माध्यम से धान की सीधी बिजाई हेतु पंजीकरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए 10 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की है। स्कीम का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि धान की सीधी बिजाई करने से पानी व ऊर्जा की बचत होती है, साथ ही पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आती है। इसके साथ ही डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने जिला के किसानों से आह्वान किया कि वे भू-जल के गिरते स्तर को ध्यान में रखकर धान की सीधी बिजाई करें। सरकार की ओर से धान की सीधी बिजाई करने वाले किसान को 4 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान राशि भी दी जाती है। 




इसके अलावा धान की सीधी बिजाई मशीन पर 40 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में यमुनानगर जिला सहित सिरसा, हिसार, रोहतक, जींद, अंबाला, फतेहाबाद, करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल, पानीपत व सोनीपत में धान की सीधी बिजाई को बढ़ावा मिला है। योजना के अंतर्गत 3.02 लाख एकड़ प्रदर्शन प्लॉट का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि किसान बिजाई से पहले लेजर लेवलर मशीन से खेत समतल अवश्य करें। किसान बासमती धान की तरावड़ी बासमती, सीएसआर-30, पूसा बासमती-1, पूसा बासमती-1121, पूसा बासमती-1509, हरियाणा बासमती-2 तथा कम व मध्यम अवधि वाली किस्में/हाइब्रिड बुआई करें। खेत में धान की सीधी बिजाई करने पर मौसम तथा खेत की नमी अनुसार पहली सिंचाई 7 से 21 दिन के बाद करें। उपायुक्त ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला के किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 अथवा जिला कृषि उपनिदेशक कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads