हरियाणा में डॉक्टरों की मांगें मान सरकार ने खत्म करवाई हड़ताल, एनएचएम कर्मियों का विरोध जारी
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स || हरियाणा में 2 दिन से चल रही डॉक्टर की हड़ताल शुक्रवार आधी रात को खत्म हो गई। आज से सभी डॉक्टर काम पर लौटेंगे।
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएसए) के अध्यक्ष राजेश ख्यालिया ने बताया कि सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल के साथ देर रात तक वार्ता हुई।
बता दें कि वीरवार को मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित कुमार अग्रवाल से HCMSA प्रतिनिधियों ने मुलाकात की थी। डॉक्टरों की हड़ताल खत्म कराने में सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई।
हाइलाइटडॉक्टर की हड़ताल वापसी पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बरोली का बयानभाजपा सरकार सभी की मांग मानती है- मोहनलाल बडोलीडॉक्टर की सभी मांगों को हमने मान लिया है - मोहनलाल बडोलीNHM के लिए IAS अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया है - मोहनलाल बडोलीNHM कर्मचारियों की मांगों पर विचार किया जा रहा है - मोहनलाल बडोलीफरीदाबाद - सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की हड़ताल खत्महॉस्पिटल में काम पर लोटे सरकारी डॉक्टर्स इलाज को पहुंचेमरीजों ने ली राहत की सांसफरीदाबाद सिविल अस्पताल में भी डॉक्टर्स काम पर लौटे
शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे सरकार ने डॉक्टरों की मांगें मान ली हैं और 15 अगस्त से पहले इनका नोटिफिकेशन जारी करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद डॉक्टरों ने रात को ही हड़ताल वापस ले ली।
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएस) ने सभी डॉक्टरों से अनुरोध किया है कि वह शनिवार सुबह अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहें।
इससे पहले, दिन में चिकित्सकों के साथ-साथ 15 हजार एनएचएम कर्मियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो गई थीं। मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा था। ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित रहीं। टकराव बढ़ने के बाद एचसीएमएस ने एलान कर दिया था कि जब तक मांगें पूरी करने का नोटिफिकेशन जारी नहीं होता, तब तक हड़ताल जारी रखेंगे।
वहीं, सीएम नायब सैनी ने मरीजों के टेस्ट निजी लैब व सेंटर में कराने व इसका भुगतान सिविल अस्पताल को दिए जाने वाले फंड से करने का निर्देश दे दिया था। हालांकि एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के कारण मुफ्त टेस्ट का लाभ मरीज अभी भी उठा सकेंगे।
देर रात डॉक्टरों की हड़ताल करने में सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई। देर रात उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत कर मांगें पूरा करने का आश्वासन दिया।