Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Nuh News : इंटरनेट बंद, ड्रोन से निगरानी, नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

चप्पे-चप्पे पर पुलिस, कमांडो, घुडसवार/ डॉग/बम स्क्वॉयड पुलिस व सी.ए.पी.एफ के जवान तैनात 



नूंह, डिजिटल डेक्स || पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रजमंडल जलाभिषेक शोभा यात्रा को लेकर इस बार अभेद सुरक्षा का इंतजाम किया गया है । 


आसमान से जमीन तक पुलिस इस बार हर गतिविधियों पर नजर रख रही है - जमीन और आसमान ही नहीं बल्कि आधे आसमान की ऊंचाई तक अरावली पर्वत पर भी पुलिस, पैरामिलिट्री व कमांडो के जवान तैनात किए गए हैं तथा ड्रोन द्वारा अरावली पर्वत व आस-पास के स्थानों की निगरानी की जा रही हैं । 

इसके साथ ही मन्दिरों के साथ लगते अरावली पर्वत पर पुलिस द्वारा  लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा हैं । 

हाइलाइट  

नूंह- ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान जमीन से आसमान तक रहेगी नूंह पुलिस की पैनी नजर 

सुरक्षा के मध्यनजर नूंह पुलिस का ड्रोन व डॉग स्क्वॉयड द्वारा सर्चिंग अभियान और निगरानी लगातार जारी 

आने-जाने वाले वाहनों की नाकों पर विडियोग्राफी व डॉग स्क्वॉयड द्वारा कराई जा रही हैं जांच 

जिला नूंह के अलग-2 स्थानों पर धुडसवार पुलिस भी तैनात 


आमजन को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए पुलिस अधीक्षक नूंह की मौजूदगी में पुलिस ने जिला में निकाला फ्लैगमार्च 


नूंह पुलिस द्वारा नूंह शहर, नल्हरेश्वर मंदिर, अरावली पर्वत, बडकली चौक, झिरकेश्वर मंदिर सहित श्रृंगेश्वर मंदिर (सिंगार) व यात्रा समापन स्थलों तक की निगरानी की जा रही है । इतना ही नहीं डॉग स्क्वॉयड तथा घोड़ा पुलिस को भी तैनात किया गया है । 

इसमें अर्ध सैनिक बलों के जवान जिसमें सीआरपीएफ, आरएएफ सहित अन्य कई कंपनियां इस बार तैनात रहेंगी । खास बात यह है कि ब्रजमंडल जलाभिषेक शोभायात्रा नूंह में बाहरी राज्यों व जिलों से शामिल होने के लिए आने वाले लोगों की गाड़ियों की विडियोग्राफी की जाएगी तथा उनको पूरी तरह से चैक किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की कोई विस्फोटक सामग्री, हथियार इत्यादि यात्रा तक ना पहुंच सके ।


आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए इलाके में पुलिस अधीक्षक नूंह की मौजूदगी में फ्लैगमार्च भी निकाल गया । 

इंटरनेट रहेगा बंद :- सुरक्षा की दृष्टि से ब्रजमंडल जलाभिषेक शोभायात्रा नूंह को लेकर प्रशासन द्वारा इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया है। सोमवार शाम 6 बजे तक नूंह जिले में इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी ।

ये भी पढ़ें : मंत्री कंवरपाल का कृषि कल्याण सम्मेलन में किया गया जोरदार स्वागत जोरदार स्वागत 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads