आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया !
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स || स्पैशल सेल की टीम ने दिन के समय एल्यूमीनियम दरवाजा को लॉक लगाकर दुकान बंद कर सूने दुकान को छोड़ कर जाने के बाद दुकान में चोरी करने के एक आरोपी गिरफ्तार किया है। जो पिछले काफी समय से दोपहर के समय ऐसे ही दुकानों को निशाना बना रहा था। आरोपी से चोरी की पांच वरदातो का खुलासा हुआ है। सभी वारदातें दिन के समय की हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर 18 टाउन पार्क के पास एक युवक चोरी की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मक्खन सिंह, एएसआई सुरेंद्र सिंह, राजू राणा, कुलदीप, मोहम्मद याकूब, धर्मवीर, विपिन की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिसकी पहचान कांसापुर निवासी आमिर खान पुत्र यामीन के नाम से हुई। आरोपी ने पूछताछ में चोरी की पांच वारदात का खुलासा किया।
इंचार्ज ने बताया कि खजूरी रोड शादीपुर स्थित मोबाइल कम्युनिकेशन संचालक दुकान के अल्युमिनियम डोर को लॉक लगाकर घर पर खाना खाने चला गया। पीछे से आरोपी आमिर खान अल्युमिनियम गेट का लॉक तोड़कर दुकान में घुस गया और वहां से चोरी कर फरार हो गया। इसके अलावा 10 जुलाई को पावर हाउस पटेल नगर में भी कार्यालय की दुकान में लगे अल्युमिनियम गेट के लोग को तोड़कर वहां से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 10 जुलाई को ही कमानी चौक स्थित करियाना की दुकान का अल्युमिनियम गेट का लॉक तोड़कर सामान चोरी किया 13 जुलाई को शादीपुर में फिर इसी प्रकार वारदात को अंजाम दिया। 26 जून को गाबा हॉस्पिटल के सामने एक दुकान का लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि आरोपी दोपहर के समय ही वारदातों का अंजाम देता है और अल्युमिनियम गेट के लोग तोड़कर वारदात करता है आरोपी की सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली गई है। आरोपी पर पहले भी करीब आधा दर्जन मामले इसी प्रकार के दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।