यमुनानगर जिले में कांग्रेस सरकार द्वारा 5 विकास कार्यो का ब्यौरा दे दीपेंदर हुड्डा !!!
मंत्री कंवरपाल गुज्जर बोले - पांच गिनवाओ, मैं 50 गिनवाऊँगा !!!
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स || हरियाणा में चुनावी गतिविधियों के साथ राजनैतिक बयानबाजी भी तेज हो गयी गई। मंत्री कंवरपाल गुज्जर के चलेंगे वाले बयान पर पहले कांग्रेस सांसद दीपेंदर हुड्डा ने पलटवार किया तो अब एक बार फिर मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने यमुनानागर मे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दीपेंदर हूडा को एक बार फिर से चैलेंज कर दिया।
मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा की दीपेंदर हुड्डा जब यमुनानगर आये थे तो वो मेरे चैलेंज का जवाब नहीं दे पाए थे। ऐसे में मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने आज प्रेससवार्ता कर यमुनानगर में हुए करोड़ो रुपयों की लगत से हुए 25 विकास कार्यो का ब्योरा मीडिया के सामने रखा।
मीडिया से बात करते हुए मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा जब यमुनानगर आये थे तो कांग्रेस सरकार में यमुनानगर में हुए एक भी काम नहीं गिनवा पाए थे। उन्होंने सिर्फ थर्मल प्लांट का जीकर किया। मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा की थर्मल प्लांट केवल यमुनानगर के लिए नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के लिए है। इस दौरान मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने एक के बाद एक करोड़ो रूपये की लागते से हुए यमुनानगर जिले में विकास कार्यो का ब्योरा मीडिया के सामने रखा।
मंत्री ने कहा की मेने आपको केवल कुछ ही काम बताये, परंतु सरकार द्वारा किए गए काम लगभग 25 से ज्यादा है। उन्होंने हमसे पांच पूछे थे हमने 25 के बारे में बताया है। अगर दीपेंदर हुड्डा पांच कार्यो की सूची देते है तो में अगली बार आकर 50 कामों की सूची दूंगा।
कंवरपाल यही नहीं रुके - दीपेंदर हूडा द्वारा लगाए गए अवैद्य माइनिंग के आरोपों पर भी मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। कंवरपाल गुज्जर ने कहा की कांग्रेस के समय में माइनिंग पर रोक क्यों लगाई थी। उन्होंने सभी कानून को एक तरफ रख दिया और गैर कानूनी तरीके से दबाव बनाकर उन पर सील लगाई थी। उन्होंने कहा की कांग्रेस के समय उनके आदमियों ने राजस्थान में ठेके लिए इसलिए यहां की मीनिंग बंद कर दी गई। ताकि सारा लाभ उन ठेकेदारों को हो। हरियाणा में माइनिंग बंद होने से कई हज़ार लोगो का रोजगार ख़तम हुआ था।