Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Rohtak News : पीटीसी सुनारिया में पासिंग आउट परेड का आयोजन – CM सैनी रहे मौजूद

BREAKING NEWS : अपराध पर रोकथाम में प्रदेश के प्रत्येक जिला में साइबर थानों की स्थापना- सीएम 

पासिंग आउट परेड में कुल 18 टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। जिनमें से 10 टुकड़ी पीटीसी सुनारिया की हैं और 8 टुकड़ी मधुबन की



रोहतक, डिजिटल डेक्स ||  रोहतक स्थित पीटीसी सुनारिया में आज सुबह 8 बजे से पासिंग आउट परेड आयोजित की जा रही है। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद हैं। 

कार्यक्रम को लेकर सीएम सैनी ने परेड का निरीक्षण किया है। प्रशिक्षण लेने वाले पुलिस के जवानों को शपथ दिलाई गई है। शपथ के बाद राष्ट्रीय ध्वज व पीटीसी सुनारिया के ध्वज को सलामी दी गई है।


सीएम नायब सैनी ने कहा कि साइबर अपराध पर रोकथाम में प्रदेश के प्रत्येक जिला में साइबर थानों की स्थापना की गई है। साइबर रोकथाम के लिए हरियाणा राज्य साइबर अपराध समन्वय केंद्र स्थापना व साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 को शुरू की गई है। 

खुशी है कि साइबर अपराधों से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए गुरुग्राम में देश का पहला डिटेक्ट डिजिटल इन्वेस्टिगेशन एंड टेक्निकल एनालिसिस सेंटर स्थापित किया गया है। इससे पहले कर्मचारियों को सोशल मीडिया इंटरनेट से अपराध अनुसंधान करने में प्रशिक्षण किया जाता था




नायब सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग में आपके शामिल होने से कार्य कुशलता में और बढ़ोतरी होगी। पुलिस का कार्य बहुत चुनौती भरा है। इसलिए जवानों का अचार और उनकी क्षमता अधिक होनी चाहिए। 

जैसा कि मैंने पहले कहा है कि यह नौकरी केवल रोजगार मात्र नहीं है बल्कि इसमें समाज सेवा के साथ-साथ देश सेवा का भी जज्बा होना चाहिए। 1021 ग्रामीण व 244 शहरी पृष्ठ भूमि से हैं- 

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि 1265 जवान शामिल हुए हैं। 1021 ग्रामीण व 244 शहरी पृष्ठ भूमि से हैं। जवानों को हथियारों, नए कानून व लोगों के लिए काम करने की ट्रेनिंग दी गई है।क्यों हो रही है पासिंग परेड ? पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद यह पासिंग आउट परेड आयोजित की गई है। 



इसमें पीटीसी सुनारिया और मधुबन के जवान हिस्सा ले रहे हैं। पासिंग आउट परेड के बाद सभी जवान ड्यूटी ज्वाइन करेंगे। ड्यूटी पर तैनात होने से पहले जवानों को शपथ दिलाई गई है।  पासिंग आउट परेड में कुल 18 टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। 

जिनमें से 10 टुकड़ी पीटीसी सुनारिया की हैं और 8 टुकड़ी मधुबन की है।पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था हरियाणा पुलिस के बैच नंबर 90 की सुनारियां में पासिंग आउट परेड जारी है। पासिंग आउट परेड में सीएम नायब सैनी के साथ हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी रोहतक रेंज रोहतक केके राव, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग व अन्य अधिकारी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें : सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट - मदन चौहान

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads