पर्यावरण संरक्षण हेतु हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देखभाल भी रखनी चाहिए और पेड़ों की अवैध कटाई पर भी रोक लगनी चाहिए!
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा उदय पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जगाधरी विधानसभा के गांव दड़वा के सत्य साईं स्कूल में वन मंडल अधिकारी के सौजन्य से कार्यक्रम रखा गया जिसमें विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देखभाल भी रखनी चाहिए और पेड़ों की अवैध कटाई पर भी रोक लगनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि पेड़ पर्यावरण को शुद्ध रखते है, वर्षा लाने में भी सहयोग करते है। जितनी ज्यादा संख्या में हम पेड़ लगाएंगे उतना ही समाज के हित में कार्य करेगें। सभी प्रकार के फर्नीचर, मेज, कुर्सी व चारपाई पेड़ो की लकड़ी से ही बनाई जाती है।
विधायक ने बताया कि जामुन की लकड़ी अगर पानी की टंकी में हम रखते है तो पानी खराब नहीं होता और पेड़ों से औषधी भी बनाई जाती है जो कि कैंसर व शुगर तक की बीमारियों के ईलाज में उपयोग की जाती है।
इस पौधारोपण में जामुन, अर्जुन, नीम, आम, आंवला, पीपल, बड़, हरसिंगार, अमरूद, शीशम, बेलपत्र, अमलताश, चांदनी, तिकोमा, करोदा आदि पौधों का पौधारोपण किया गया।
उन्होंने बताया कि हमें अपने जीवन में सभी जनों को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए।
उन्होंने सभी बच्चों को एक-एक पौधा दिया और जो बच्चे स्कूल की प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। विधायक ने अपने करकमलों से पौधारोपण भी किया।
जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि हमें अपने जीवन में एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। और कई बार हम पार्कों में जाते है तो बच्चे छोटे पेड़ों की कलियों को तोड़ देते है जिससे पेड़ों के विकास पर अंकुश लगता है तो इस तरह का कार्य न करे ताकि पेड़ों के विकास कार्यों में कोई बाधा न आए। उन्होंने अपने करकमलों से पौधारोपण किया।
इस अवसर पर नगर निगम निवर्तमान मेयर मदन चौहान, जिला परिषद के सीईओ पंकज सेतिया, डीएफओ विरेन्द्र सिंह, आरएफओ संजीव कश्यप, सहयोगी गिरिश पुरी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन, बीजेपी के अन्य नेता व स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।
.png)

.jpeg)


