जगाधरी विधायक ने शहर में नहीं करवाया कोई सुधार
बरसाती सीजन शुरू – गंदे पानी की निकासी का भी कोई प्रबंध नहीं
गंदा पानी आज शहर की हर गली में देखने को मिलेगा : आदर्शपाल
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। कांग्रेस नेता आदर्श पाल सिंह द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार शहर जगाधरी में बुथ स्तर की मीटिंग की जा रही है
लोगों में कांग्रेस पार्टी को लेकर भारी उत्साह है हर आदमी आज कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं की तरफ टकटकी लगाकर देख रहा है कि कांग्रेस आएगी पोर्टल सरकार से पीछा छुड़ाएगी
कांग्रेस नेता आदर्शपाल ने कहा कि आज भाजपा की तानाशाही नीतियों से हर कोई परेशान है। सरकार द्वारा लोगों को पोर्टल में उलझा कर रख दिया है
यहां के स्थानीय विधायक द्वारा शहर में किसी भी तरह का कोई सुधार नहीं किया गया। बरसाती सीजन शुरू हो गया है गंदे पानी की निकासी का भी कोई प्रबंध नहीं है
आदर्शपाल ने कहा कि गंदा पानी आज शहर की हर गली में देखने को मिलेगा। गन्दा पानी दुकानों व घरों में प्रवेश कर रहा है जिससे हर शहर वासी परेशान है
इसी कड़ी में आज शहर जगाधरी की राजा वाली, गोपाल मेटल गली व गांव हरनौली से बहुत से साथियों ने भाजपा व दूसरी पार्टियों छोड़कर कांग्रेस पार्टी में आदर्श पाल सिंह के नेतृत्व में आस्था जताई। वार्ड नंबर 2 गोपाल मेटल गली से मुख्य रूप से रवि भोला,निखिल भोला,कपिल भोला,और पूरा भोला परिवार भाजपा छोड़कर कांग्रेस में सम्मिलित हुआ गांव हरनौली से डॉ संजय,सोनू कुमार,साहिल कुमार,डॉप्रवीण,मांगेराम,रोहित धीमन,चरण सिंह,जगदीश चंद्र,सुलेख चंद,कार्तिक गर्ग,ओमप्रकाश,अंकुर,अजैब सिंह,अन्य साथियों ने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताई
ये भी पढ़ें : सत्य साईं स्कूल में वन मंडल अधिकारी के सौजन्य से कार्यक्रम रखा
.png)



