सरकार करेगी प्रदेश स्तरीय आयोजन, डिप्टी स्पीकर गंगवा बोले, मुख्यमंत्री नायब सिंह होंगे सम्मानित !
पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने कहा के वर्तमान सरकार ने संत महापुरुष सम्मान योजना के तहत हर वर्ग के महापुरुषों एवं गुरुओं की जयंती को सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया है।
सरकार द्वारा 21 जुलाई को हिसार में पहली बार महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। रणबीर गंगवा सेक्टर 6 फील्ड हॉस्टल में प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
Vidhansabha Upadhyaksh Ranbir Gangwa PC
इस जयंती को लेकर पिछड़ा वर्ग के लोगों में भारी उत्साह एवं जोश है और वह इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सबका साथ सबका विकास और हर वर्ग को सम्मान देने का कार्य किया है।
इस तरह के कार्यों से समाज के हर वर्ग में खुशी की लहर है और प्रदेश में भारी बहुमत से तीसरी बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में भाजपा की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की तर्ज पर पिछड़ा वर्ग के लिए हरियाणा में भी क्रीमी लेयर 6 लाख से बढाकर 8 लाख करने तथा बैकलॉग पूरा करने की घोषणा की है।
इसमें कृषि एवम सैलरी की आय को शामिल नहीं किया जायेगा। इसके अलावा हर क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग को पूरा प्रतिनिधित्व देने तथा एचकेआरएन में भी 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है।
इन सभी बातों को लेकर एक बड़ी रैली आयोजित कर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का विशेष आभार जताया जाएगा।
पूर्व आईएएस एवम महाराजा दक्ष महासभा के पदाधिकारी आर एस वर्मा कहा कि संगठन के प्रतिनिधि लगातार महाराजा दक्ष की जयंती को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।