थाना छछरौली पुलिस की टीम ने 20.620 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ युवक को किया गिरफ्तार।
POSTED BY : DEEPAKSHI
यमुनानगर DIGITAL DESK || थाना छछरौली पुलिस की टीम ने 20.620 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ युवक को किया गिरफ्तार। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है।
इसी कड़ी में कार्य करते हुए थाना छछरौली पुलिस की टीम ने 20.620 ग्राम हीरोइन (स्मैक) के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना प्रबंधक रोहतास ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अनाज मंडी छछरौली के पास नशीले पदार्थ लेकर घूम रहा है जो बेचने की फिराक में है।
इस सूचना के आधार पर एएसआई कुलदीप सिंह, परविंदर सिंह, वेदपाल, मुख्य सिपाही सुरेश, संदीप कुमार की टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया।
मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी राजीव मिगलानी को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी लिए तो उसके पास से 20.620 ग्राम हीरोइन (स्मैक) बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है।
पूछताछ में जिसकी पहचान रहमिया कॉलोनी छछरौली निवासी अकबर पुत्र हसन के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रबंधक ने बताया कि आरोपी पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के दो मुकदमे दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है।
READ ALSO : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल ने नगर निगम जगाधरी कार्यालय झण्डा चौक में जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी