Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : पुलिस ने भारी मात्रा में नकली करेंसी सहित 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अपराध शाखा-1 की टीम ने भारी मात्रा में नकली करेंसी सहित छह आरोपियों को किया गिरफ्तार !!!!





यमुनानगर DIGITAL DESK ||  अपराध शाखा-1 की टीम ने नकली करेंसी की सप्लाई करने जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 91 हजार 200 नकली करेंसी भी बरामद हुई है।


पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पंचकूला में भी जाकर रेड की जहां पर नकली करेंसी बरामद हुई इसके अलावा चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। अब तक मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। टीम की यह बड़ी कामयाबी है।


इंचार्ज यादवेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी दो युवक बाइक पर सवार होकर नकली करेंसी बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक गुरमेज सिंह, एएसआई राजेंद्र कुमार, पंकज, विवेक, अमित, अमरजीत की टीम का गठन किया गया।


टीम ने बलौली टी पॉइंट पर जाकर बाइक सवार दो युवको गिरफ्तार किया। जब जांच किया तो उनके पास से 91 हजार200 नकली करेंसी बरामद हुई। जिनकी पहचान हडोली निवासी अरुण उर्फ लुसी व लेदा खादर निवासी शाहरुख के नाम से हुई।


आरोपी अरुण पर पहले भी विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है। जो जमानत पर बाहर आया हुआ है। इसके अलावा शाहरुख 19 किलो डोडा चूरा पोस्त के साथ पकड़ा गया था और वह भी जमानत पर बाहर आया हुआ है। दोनों आपस में दोस्त हैं। आरोपियों से जब जांच की गई तो सामने आया कि वह पंचकूला के पीर मुसल्ला के बने एक कार्यालय से लेकर आते हैं।


टीम ने कार्रवाई करते हुए वहां पर भी तुरंत छापेमारी की और वहां से अंबाला के गोला निवासी परमजोत को गिरफ्तार किया। आरोपी प्रभजोत नकली करेंसी बनाता था। इसके अलावा रायपुर रानी निवासी अशोक मनी माजरा चंडीगढ़ निवासी ओम सिंह पंजाब के पटियाला निवासी राहुल को भी गिरफ्तार किया है। जो वहां पर काम करते थे।


आरोपियों से करीब 12 लाख 75200 की नकली करेंसी बरामद हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा । इंचार्ज यादविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी से मौके पर प्रिंटर लैपटॉप कागजात सहित विभिन्न सामान भी बरामद किया गया है। रिमांड के दौरान खुलासा होगा कि वह कब से यह काम कर रहे थे। उन्होंने वहां पर करीब एक सप्ताह पहले ही कार्यालय लिया है वहीं पर यह काम कर रहे थे।



READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : थाना छछरौली पुलिस की टीम ने 20.620 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ युवक को किया गिरफ्तार 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads