उप निगम आयुक्त ने जगाधरी जोन की जांची सफाई व्यवस्था, शहरवासियों से लिया फीडबैक
डोर टू डोर कचरा उठान में लगे टिप्परों के चालकों व सहायकों से की बातचीत कर दिए निर्देश, हर घर से एकत्रित करे कचरा
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह के साथ सुबह छह बजे सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले।
साथ ही शहरवासियों से उनके वार्ड व कॉलोनी में डोर टू डोर आने वाले वाहनों का फीडबैक लिया। उन्होंने नागरिकों से पूछा कि आपके घर डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने वाले वाहन आते है या नहीं। इस दौरान उन्होंने नगर वासियों से बातचीत की और उन्हें सूखा व गीला कचरा अलग अलग कर वाहनों में डालने के निर्देश दिए।
उन्होंने सबसे पहले वार्ड एक, दो, तीन व छह व सात डोर टू डोर कचरा उठाने में लगे टिप्परों की जांच की। उनके चालकों व सहायकों की कड़े निर्देश दिए कि हर कॉलोनी की हर गली में जाकर हर घर से कचरा एकत्रित करें।
उन्होंने नगर वासियों से आह्वान किया कि वे घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे को नालों व नालियों में न डालकर दो डस्टबिन में एकत्रित करें। सूखा कचरा व गीला कचरा अलग डस्टबिन में डाले। सुबह उनके द्वार पर आने वाले डोर टू डोर वाहन में यह कचरा डाले।
शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सभी नगरवासी सहयोग करें। वहीं, कचरा उठान कार्य में लगी एजेंसी को कड़े निर्देश दिए कि हर वार्ड की हर कॉलोनी व गली में नियमित रूप से वाहन जाए और कचरा का नियमित उठान करें। उन्होंने कहा कि शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने में सभी सहयोग करें।
तेजली खेल परिसर जाने वाले मार्गों का किया चकाचक
उधर, स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर नगर निगम कर्मियों ने तेजली खेल परिसर जाने वाले सभी मार्गाें की सफाई की। रेलवे रोड, गोविंदपुरी रोड, जगाधरी रोड व अन्य मार्गाें की सफाई की। तेजली खेल परिसर के ग्राउंड की घास की जीरो कटिंग की।
सड़कों किनारे उगे घास को भी साफ किया। गंदगी व कचरे के ढेरों को साफ किया। इसके अलावा बारिश होने पर बनाए गए स्वतंत्रता दिवस समारोह के विकल्प स्थान जगाधरी अनाज मंडी की भी सफाई की गई।