‘‘एक पेड मॉ के नाम’’ स्लॉग्न के साथ पौधा रोपण कार्यक्रम
इसी के चलते आज सिविल अस्पताल जगाधरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज मंगला द्वारा अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया, जिसके तहत 200 नये वृक्ष लगाये जायेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ डॉ. चैरी गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सतेन्द्र वर्मा व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इस बारे जानकारी देते हुये डॉ. अनुज मंगला ने कहा कि मानव आबादी बढने के साथ-साथ जंगल व हरयाली कही खोती जा रही है।
इस बारे जानकारी देते हुये डॉ. अनुज मंगला ने कहा कि मानव आबादी बढने के साथ-साथ जंगल व हरयाली कही खोती जा रही है।
जिसका प्रभाव पर्यावरण में हम साफ देख सकते हैं, पेडों की कमी के कारण प्रदूषण बढ रहा है। वातावर्ण में गर्मी, असमय वर्षा-ओलावृष्टि व सूखा आदि की समस्या आ रही है।
उन्होने कहा कि यदि हमें आपने आने वाली पीडी को स्वस्थ व साफ पर्यावरण देना है तो हर किसी को अपने आस-पास वृक्ष लगाने होंगे।
उन्होने कहा कि यदि हमें आपने आने वाली पीडी को स्वस्थ व साफ पर्यावरण देना है तो हर किसी को अपने आस-पास वृक्ष लगाने होंगे।
डॉ. मंगला ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों को वृक्षों के बारे में जानकारी देनी चाहिये, घर में छोटा बगिचा बनाना चाहिये।
जिससे बच्चों को पर्यावरण बारे पता चलेगा तथा पौधों में रूची बनेगी, जो भविष्य में बच्चों को पर्यावरण से जोड कर रखेगी। अतः अपने बच्चों के भविष्य के लिये औषधिकारक व फलदायक वृक्ष लगायें।
डॉ. अनुज मंगला ने कहा कि संसार में शहरीकरण बढने के कारण वृक्षों को काटा जाता है, जिससे की शहरों का विकास हो, परन्तु आने वाले समय में आबादी बढने व वृक्षों के कम होने के कारण मनुष्य को ऑक्सीजन भी प्राप्त होने में दिक्कत होगी।
अतः वृक्षारोपण द्वारा ही हम अपने भविष्य को बचा सकते हैं। अतः सभी के लिये वृक्षारोपण अनिवार्य है।