Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : कांग्रेस के DNA में देश को टुकडे टुकडे में बांटना शामिल है : विज

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की ‘नॉन स्टॉप अत्याचार हुए’ के पोस्टर पर गरजना, अनजान विपक्ष को दी चुनौती




हरियाणा डिजिटल डेक्स || हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अनजान विपक्ष पर गरजते हुए कहा कि ‘‘इनमें हिम्मत नहीं है कि सामने आकर बात करें, क्योंकि सामने आकर बात करेंगें तो इनका हिसाब भी खोला जाएगा, इनको बताया जाएगा कि तुम्हारे राज में कितने-कितने जुल्म हुए और क्या-क्या किया गया’’।

उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि ‘‘तुम्हारी मां ने दूध पिलाया है तो अपने नाम से छापो, फिर हम बताएंगें कि तुमने क्या-क्या किया, कहां-कहां गोली चलाई, कहां-कहां लाठीचार्ज किया, सब कुछ बताएंगे, हम खामोश क्यों रहेंगें’’।

विज ने कहा कि तुम्हारे में दम नहीं है छुपके-छुपके कर रहे हो, मरी हुई कौम हो, दम है तो नाम से छापो, आओ सामने मैदान में, हम खडे हैं और बताएंगें तथा जनता फैसला करेगी’’। 

विज चण्डीगढ में ‘म्हरा हरियाणा- नॉन स्टॉप हरियाणा’ अभियान के संबंध में किसी अनजान द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो लगाकर ‘पिछले दस सालों में 14 हजार बलात्कार हुए, नॉन स्टॉप अत्याचार हुए’ का पोस्टर लगाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब का दे रहे थे।


कांग्रेस हमेशा झूठ के सहारे लोगों को गुमराह करने की कोशिश करती आई - विज 

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस हमेशा झूठ के सहारे लोगों को गुमराह करने की कोशिश करती आई है और इस चुनाव में भी लोगों को ओबीसी के नाम पर गुमराह किया है लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढती। लोगों को समझ आ गई है और सब कुछ स्पष्ट लोगों के सामने है’’।


भाजपा भारतीयता की राजनीति करती है- विज

विधानसभा चुनाव में जाट बनाम नॉन-जाट की राजनीति के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘भारतीय जनता पार्टी जातपात की राजनीति नहीं करती है क्योंकि हमें आजतक यह नहीं सिखाया गया है।

हमारी पार्टी में जात की बात करने वाले को उठाकर बाहर फेंक दिया जाता हैं। मैंने आज तक कम से कम यह राजनीति नहीं सुनी है और मुझे यह भी नहीं पता है कि मेरे कार्यकर्ता किस जात से है।

उन्होंने कहा कि हम जातपात की राजनीति नहीं करते हैं और हम भारतीयता की राजनीति करते हैं, हम हिन्दूस्तानी की राजनीति करते है’’। 


‘‘कांग्रेस के डीएनए में देश को टुकडे टुकडे में बांटना शामिल है’’- विज

उन्होंने पत्रकारों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस के डीएनए में इस देश को टुकडे टुकडे में बांटना शामिल है। आप इनका पूरा इतिहास देखो, पहले इन्होंने (कांग्रेस) को हिन्दू और मुसलमान के रूप में देश को 1947 में बांटा और दस लाख लोगों की हत्या करवाई।

 उन्होंने कहा कि आजादी के एजेंडे में कहीं भी देश के बंटवारे की बात नहीं थी और इन्होंने (कांग्रेस) देश को बंटवाया तथा लोगों को मरवाया और बेघर करवाया। उन्हांेने कहा कि राहुल गांधी जी अब लोगों को जातियों को बंटवाना चाहते हैं और रोज कहते हैंं कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए। इनकी (कांग्रेस) अब यह योजना है कि गली-मोहल्ले में लडाई हो, पडौसी-पडौसी आपस मंे लडें। ये लोगों को कटवाने-मरवाने के लिए योजनाएं बनाते रहते हैं और यह कांग्रेस के खून में हैं’’। 


‘‘कांग्रेस टुकडो-टुकडो में बंटी हुई है और टुकडों-टुकडों में ही बंट जाएगी’’- विज 


विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं की अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस टुकडो-टुकडो में बंटी हुई है और टुकडों-टुकडों में ही बंट जाएगी।

 कांग्रेस नाम की कोई पार्टी नहीं है और हर आदमी अलग-अलग दावे पेश कर रहा है। हुडडा जी सूरजेवाला के बारे में कुछ कर रहे हैं, तो सूरजेवाला जी हुडडा जी के बारे में कुछ कह रहे हैं। सूरजेवाला ने हुडडा जी को मिठा कहा है, तो कैसे मिठा कहा है, या तो चखकर देखा होगा क्योंकि ऐसे तो कोई बता नहीं सकता कि मिठा या कडवा है’’। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads