रादौर, डिजिटल डेक्स।। रविवार 1 सितंबर को हिसार में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय जाट संसद कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नवीन नैन भालसी ने शहर के जाटनगर में एडवोकेट सुरेशपाल बंचल के फार्म हाउस पर समाज के लोगों की बैठक ली।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नवीन नैन भालसी का रादौर पहुंचने पर जिला जाटसभा के प्रधान एडवोकेट सुरेशपाल बंचल व प्रिंस भागुमाजरा के नेतृत्व में समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोजित पत्रकारवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नवीन नैन भालसी ने कहा कि रविवार 1 सितंबर को हिसार में आयोजित होने वाले अधिवेशन का उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट करना है।
अधिवेशन में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश सहित दक्षिण भारत व पूरे भारत से समाज के लोग भाग लेने पहुंच रहे है।
अधिवेशन में शिक्षा, समाजसेवा, सैन्य सेवा, प्रशासन, वाणिज्य, खेल, विज्ञान, कलाकार, पत्रकारिता, चिकित्सा समेत वशिष्ठ क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाले वशिष्ठ प्रतिभाओं का कार्यक्रम में सम्मान किया जायेगा।
अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के उद्देश्य के अनुसार समाज के लोगों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए समाज बंधुओं को निमंत्रण देने व बैठको के माध्यम से पूरे प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
वही, एडवोकेट सुरेशपाल बंचल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के तहत अधिवेशन में कला, शिक्षा, साहित्य व रोजगार सर्जन को लेकर व साथ में हमारे महापुरुषों के इतिहास को लेकर चर्चा करते हैं, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारे इतिहास का पता चल सके।
इस दौरान प्रिंस कर्म सिंह ने बताया कि हमने पिछले मेरठ अंतरराष्ट्रीय जाट संसद अधिवेशन में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की सरकार से मांग उठाई थी।
उसी संघर्ष व समाज के लोगों के साथ की वजह से भारत रत्न मिल सका, इसी प्रकार अबकी बार हिसार अधिवेशन में किसान मसीह सर चौधरी छोटूराम को भारत रत्न देने की सरकार से माँग रखेंगे।
पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में अधिवेशन किया गया था। जिसमें विदेशों में रह रहे समाज के लोगों ने भाग लिया था। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में बढ़ चढ़कर अधिवेशन में भाग ले।
इस अवसर पर प्रिंस भागुमाजरा, निर्मल बैंडी, दलबीर सिंह दल्ली, बलिंद्र हिरणछप्पर, कुलदीप नंबरदार छोटाबांस, राजेश कुमार, राजन मलिक बापौली, जागीर सिंह छारी, प्रदीप देशवाल, नीरज देशवाल आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रिंस भागुमाजरा, निर्मल बैंडी, दलबीर सिंह दल्ली, बलिंद्र हिरणछप्पर, कुलदीप नंबरदार छोटाबांस, राजेश कुमार, राजन मलिक बापौली, जागीर सिंह छारी, प्रदीप देशवाल, नीरज देशवाल आदि मौजूद रहे।