Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : अब खादी खरीदना हुआ और भी आसान - वेबसाइट हुई लॉंच

लॉंच हुई SWADESHI KHADI PRODUCTS की OFFICIAL WEBSITE 



By, Deepakshi

मुनानगर DIGITAL DESK : जगाधरी स्थित स्वदेशी खादी प्रोडक्ट्स एवं सजी संवरी की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से स्वदेशी खादी प्रोडक्ट्स की ऑफिसियल वेबसाइट को लांच किया गया। कार्यक्रम में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी मौजूद रहे। 

मीतू सलूजा पिछले दो दशकों से खादी के लिए काम कर रही है, जगाधरी सजी सवारी कैंपस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा की खादी का कोई मुकाबला नहीं है और ना ही कोई ऐसा परिधान है जो खादी के समक्ष टिक सके।  

इस अवसर पर फैशन डिजाइनर तथा सजी सवारी की संस्थापिका मीतू सलूजा ने बताया कि हर वर्ग के लिए खादी एक ऐसा उत्पाद है जो उसकी पहुंच में है और उसीसे इसकी शान और पहचान है

फैशन के इस दौर की यदि बात की जाए तो खादी ने अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। मीतू सुलूजा ने बताया कि खादी उत्पादकों की ऑनलाइन शॉपिंग के लिए स्वदेशी खादी प्रोडक्ट्स के नाम से वेबसाइट की शुरुआत भी की है। 

वेबसाइट का शुभारंभ केक काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि www.swadeshikhadiproducts.com पर ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकेगी

मीतू सलूजा ने कहा की वेबसाइट के माध्यम से महिलाओं व पुरुषों के लिए आकर्षक परिधान उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा की खादी का प्रचलन पूर्ण: बढ़ रहा है। 

नेता हो या अभिनेता खादी पहनकर सभी को गर्व महसूस होता है क्योंकि यह स्वदेशी उत्पाद है। कार्यक्रम के दौरान खादी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।


READ ALSO : चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार, तीसरी बार कमल खिलेगा -  मदन चौहान

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads