लॉंच हुई SWADESHI KHADI PRODUCTS की OFFICIAL WEBSITE
इस अवसर पर फैशन डिजाइनर तथा सजी सवारी की संस्थापिका मीतू सलूजा ने बताया कि हर वर्ग के लिए खादी एक ऐसा उत्पाद है जो उसकी पहुंच में है और उसीसे इसकी शान और पहचान है।
फैशन के इस दौर की यदि बात की जाए तो खादी ने अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। मीतू सुलूजा ने बताया कि खादी उत्पादकों की ऑनलाइन शॉपिंग के लिए स्वदेशी खादी प्रोडक्ट्स के नाम से वेबसाइट की शुरुआत भी की है।
वेबसाइट का शुभारंभ केक काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि www.swadeshikhadiproducts.com पर ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकेगी।
मीतू सलूजा ने कहा की वेबसाइट के माध्यम से महिलाओं व पुरुषों के लिए आकर्षक परिधान उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा की खादी का प्रचलन पूर्ण: बढ़ रहा है।
नेता हो या अभिनेता खादी पहनकर सभी को गर्व महसूस होता है क्योंकि यह स्वदेशी उत्पाद है। कार्यक्रम के दौरान खादी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।