Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 84 वां जागरूकता कार्यक्रम- विद्यार्थियों ने ली शपथ  

ब्यूरो का लक्ष्य- अज्ञानता लोभ और अशिक्षा के कारण कोई नशे के चक्रव्यूह में न फंसे- उप निरीक्षक डॉ. अशोक  





POSTED BY : DEEPAKSHI 

मुनानगर DIGITAL DESK : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए दो प्रकार से कार्य किया जा रहा है।


एक अपराधियों को पकड़ना और दूसरा जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से नशा मुक्त अभियान को सफल करना। ब्यूरो द्वारा पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी नियुक्त किया है

जो हरियाणा के प्रत्येक ज़िले में साइकिल पर सवार होकर नशे के विरुद्ध अभियान चलाये हुए हैं।  ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी / उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा आज राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में पहुंचे।



विद्यालय के प्राचार्य जावेद और शिक्षक राजेश वर्मा की अध्यक्षता में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 84 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 958 विद्यार्थियों, 45 शिक्षकों एवं 10 कर्मियों ने भाग लिया।


प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज नशा अंतरराष्ट्रीय समस्या बन गया है। इस समस्या से निपटने के लिए एक जन आंदोलन चलाकर देश को नशा मुक्त करने का अभियान चलाया गया है।

युवा देश की शक्ति और भविष्य है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में सबसे अधिक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य है और इस स्वास्थ्य को संभाल कर रखे तभी आप यह जीवन उचित रूप से जी पाएंगे।



उन्होंने नशे की परिभाषा से अवगत कराते हुए कहा कि विधि अनुसार नशे दो प्रकार से हैं एक प्रतिबंधित और दूसरा चेतावनी युक्त। उन्होंने चेतावनी युक्त नशे पर चर्चा करते हुए कहा कि यद्यपि बीड़ी सिगरेट तम्बाकू जर्दा खैनी शराब आदि पर सरकार ने प्रतिबंध नहीं लगाया लेकिन इनके ऊपर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा है कि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और साथ ही कैंसर का फोटो लगाया हुआ है।

उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार संसार में प्रतिवर्ष 80 लाख लोग नशे से मरते हैं और भारत में यह संख्या 19 लाख है।

प्रतिबंधित नशों पर चर्चा करते हुए कहा कि नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांस एक्ट 1985 के अंतर्गत अफीम चरस भांग हेरोइन स्मैक चिट्टा एलएसडी आदि रखना सेवन करना खरीदना बेचना प्रतिबंधित है। 


उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा वर्ष 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5460 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा है जबकि 2024 के प्रथम 6 माह में 1653 अभियोग अंकित कर 2196 नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

बार बार नशा तस्करी में संलिप्त 102 अपराधियों की संपत्ति पर पीला पंजा चलाया गया है। उन्होंने कहा कि अज्ञानता लोभ और अशिक्षा के कारण कोई नशे के चक्रव्यूह में न फंसे इसीलिए विशेष रूप से युवाओं को नशे से दूर रहने को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। 




उन्होंने ब्यूरो का हेल्पलाइन नंबर 9050891508 विद्यार्थियों को बताया और कविता एवं गायन के माध्यम से विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads