फरीदाबाद मैं डेंगू का आतंक
दो दिन में डेंगू के 17 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। अब तक जिले में डेंगू के 347 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं।
फिलहाल जिले में कुल 21 मामले डेंगू के सामने आ चुके हैं। जिनमें 17 फरीदाबाद के रहने वाले मरीज हैं जबकि 6 अलग-अलग जिलों से फरीदाबाद में इलाज करा रहे हैं।
कुछ दिन पहले तक 18 मामले डेंगू के सामने आए थे लेकिन तीन मामले और नए आने से अब इनका आंकड़ा 21 पर पहुंच गया है। जिले में न केवल डेंगू बल्कि मलेरिया के भी मरीज बढ़ रहे हैं। अब तक फरीदाबाद में 12 मरीज मलेरिया के भी हो चुके हैं।