दोनों सीएसआई के साथ सभी सफाई निरीक्षक फील्ड में, दो शिफ्टों में हो रही सफाई
निगम अधिकारियों ने शहरवासियों से लिया फीडबैक, स्वच्छता के बारे किया जागरूकBy, Deepakshi
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स || स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 में ट्विनसिटी को अव्वल स्थान पर लाने के लिए नगर निगम ने सफाई अभियान तेज कर दिया है। दोनों जोन में दोनों मुख्य सफाई निरीक्षकों के साथ सभी सफाई निरीक्षक फील्ड में है। हर वार्ड में सफाई कर्मचारी गहनता से सफाई करने में जुटे।
सफाई कर्मचारी दो शिफ्ट में शहर की सफाई कर रहे है। हर वार्ड में रोजाना सफाई व डोर टू डोर कचरा वाहनों से कचरा एकत्रित किया जा रहा है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सफाई अधिकारी ने धरातल पर हो रहे सफाई कार्याें की गहनता से जांच कर रहे है।
दोनों समय सफाई कर्मियों की हाजिरी जांची जा रही है। वहीं, शहरवासियों से सफाई बारे फीडबैक लिया जा रहा है। सोमवार को निगम के दोनों जोन में चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत हर वार्ड की हर कॉलोनी में सफाई की गई।
जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। सीएसआई हरजीत सिंह ने सफाई निरीक्षक अमित कांबोज, प्रदीप दहिया, सचिन कांबोज के साथ एक से 11 वार्डाें की विभिन्न कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था जांची। नालों में जमा गंदगी को साफ कराया। मुख्य मार्गाें पर जमा गंदगी भी साफ की गई
इसी तरह जोन दो में सीएसआई हरजीत सिंह, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, बिट्टू, सतबीर, सुमित बैंस, सुशील, सुमित लाठर व कृष्ण कुमार ने अपने अपने वार्डाें में सफाई कर्मियों की हाजिरी जांची और गंदगी को साफ कराया। साथ ही नालियों व नालों की भी गहनता से सफाई करने के कर्मियों को निर्देश दिए।
उन्होंने डोर टू डोर कचरा उठान की व्यवस्था के बारे में भी लोगों से फीडबैक ली और उन्हें निगम के वाहन में ही कचरा डालने की अपील की। उन्होंने शहरवासियों को जागरूक किया कि वे खुले व खाली प्लाटों में कचरा न डालकर डोर टू डोर उनके घर के पास आने वाले वाहन में कचरा डालें।
गीले व सूखे कचरे के लिए अलग अलग डस्टबिन रखें। घर व दुकान से निकलने वाला कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर उसे डोर टू डोर कचरा लेने वाले वाहन में डाले। खुले में कचरा डालकर गंदगी न फैलाए।
READ ALSO : बूथ प्रमुखो को बैठक में दिया जीत का मंत्र