गांव खेडी लक्खा सिंह में वीरवार की सुबह एक जिम से लौट रहे 3 युवको पर 5 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने आधुनिक हथियारों से ताबडतोड गोलियां चलाकर 2 युवको की हत्या कर दी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, बदमाशों ने युवको पर तब तक अंधाधुंध फायर किए जब तक युवको की मौत न हो गई हो, 2 युवको की मौके पर ही मौत हो गई !
हरियाणा, डिजिटल डेक्स || कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने डबल मर्डर पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एस.पी. को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बता दें श्याम सिंह राणा मंत्री के साथ-साथ रादौर विधायक भी हैं। उन्होंने एसपी को जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।
कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है। जिला व प्रदेश में शांति बनी रहनी चाहिए। इसके लिए जिला पुलिस काम करें। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जितनी जल्दी हो सके कार्रवाई की जाए। इस तरह की घटनाएं न हो। पुलिस इसके लिए जिम्मेदारी लें।
उधर एसपी राजीव देसवाल ने कड़ा संज्ञान लिया है। हत्या की वारदात खेड़ी लक्खा सिंह चौंकी के पास हुई। ऐसे में एसपी की ओर से चौंकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह, एएसआई जसबीर, एएसआई सुरेंद्र, एएसआई सुरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल कृष्ण, कांंस्टेबल गुलाब, रवि व दलबीर को सस्पैंड किया गया है। सस्पैंड की वजह यह है कि यह घटना चौंकी के नजदीक हुई है।
हरियाणा के यमुनानगर में खौफनाक वारदात सामने आई है : जिम से निकल रहे दो शराब कारोबारियों पर 80 गोलियां बरसाकर हत्या, दो बाइ़क पर आए 5 बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग !