आरोपी खेतों से करता था मोटरे चोरी, अब जांच में होगा खुल्लासा
यमुनानगर DIGITAL DESK || चोरी के आठ मामलों में वांछित चल रहे आरोपी को स्पेशल सैल की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार । आरोपी ने सब्जी मंडी यमुनानगर आढती से कैश चोरी किया, इसके अलावा किसानो के खेतों से मोटरे चोरी करता था । आरोपी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी । आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि जोडिय़ो नाका मण्डेबर रोड पर एक चोर वारदात की फिराक में घूम रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सुखविन्द्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, राजू राणा, कृष्ण, कुलदीप पासवान की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके से नन्दा कॉलोनी निवासी आबीद उर्फ़ उसमान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी से चोरी की आठ वारदातों का खुल्लासा हुआ। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि 9 जुलाई को सब्जी मंडी आढती दुकान पर बैठा हुआ था। आरोपी दुकान पर आया और दुकान से एक लाख 45 हजार रूपये नगदी व एक मोबाइल चोरी कर ले गया। यह मामला थाना शहर यमुनानगर में दर्ज है।
इसके अलावा कमालपुर टापु निवासी विजय सिंह के खेत में 18 फरवरी की रात्रि को 2 मोटरे मार्का लुबी चोरी हुई थी । मनीकान्त कमालपुर टापु के खेत से भी 1 मोटर मार्का लुबी व कर्मबीर गांव कलानौर खेत रक्बा कलानौर से खेतो से 3 टयूबवैल से मोनो ब्लाक मोटरे व अमरीक सिंह गांव कलानौर के खेत से भी टयूबवैल से मोनो ब्लाक मोटर व कमल गांव कलानौर के खेत से भी टयूबवैल से आरोपी ने मोटर चोरी की। आरोपी से आठ वारदातों का खुल्लासा हुआ। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी की लंबे समय से तलाश थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।