21 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ युवक गिरफ्तार
यमुनानगर DIGITAL DESK || जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 21 ग्राम हीरोइन (स्मैक) के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गुमथला राव गांव के पास एक युवक नशीले पदार्थ लेकर घूम रहा है जो बेचने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतीश कुमार, प्रवीण कुमार, एएसआई प्रवीण कुमार, मुख्य सिपाही ललित कुमार, रविंदर कुमार, रिंकू, विकास की टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया।
मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी आशीष चौधरी को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी लिए तो उसके पास से 21 ग्राम हीरोइन (स्मैक) बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है। पूछताछ में जिसकी पहचान आकाश उर्फ कालू पुत्र नरसिंह निवासी माजरी थाना नकुड जिला सहारनपुर के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।