निगमायुक्त व अतिरिक्त निगमायुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण में सर्वश्रेष्ट रैंकिंग लाने को अधिकारियों के साथ किया मंथन
नियमित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हो, स्वच्छता एप समेत अन्य पोर्टल पर आने वाली हर शिकायत का समय पर निपटान हो। स्वच्छता को लेकर की जा रही एक्टिविटी में तेजी लाए। सार्वजनिक शौचालयों की जांच कर उनकी सफाई व्यवस्था ठीक करें। जिन शौचालयों में कोई कमी है, उसे तुरंत दूर करें। बिना रजिस्ट्रेशन शहर में घूमने वाले सेफ्टिक टैंकर वाहन पर कार्रवाई करें।
स्वच्छ सर्वेक्षण सर्टीफिकेट के लिए 28 फरवरी तक एमआईएस पोर्टल पर स्वच्छ सर्वेक्षण संबंधित डाटा अपलोड करें। यह निर्देश निगम आयुक्त आयुष सिन्हा व अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने शहरी स्थानीय निकाय की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को दिए।
इससे पहले शहरी स्थानीय निकाय की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर पालिका व नगर परिषदों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर रैंक लाने के लिए निर्देश दिए। निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सफाई निरीक्षक अपने अपने वार्डाें की सभी कॉलोनियों का दौरा करें। जिस भी कॉलोनी में जहां गंदगी है, उसे तुरंत साफ कराए। स्वच्छता एप व पोर्टल पर आई सफाई संबंधित सभी शिकायतों का जल्द निपटान करना सुनिश्चित करें।
शहर में जितने भी कम्यूनिटी शौचालय व सार्वजनिक शौचालय है, उनका इंजीनियरिंग ब्रांच व सफाई शाखा के अधिकारी निरीक्षण करें। जिस भी शौचालय में जो कमी है, उसे ठीक करें। सेप्टिक टैंकर वाहन का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। सभी अधिकारी शहर में यह जांच करें। यदि कोई भी सेप्टिक टैंकर वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के मिले, उसका चालान करें।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए इसके थोक विक्रेताओं पर कार्रवाई करें। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे इधर-उधर कचरा न फेंककर डोर टू डोर घर आने वाले वाहन को दें। सूखा-गीला कचरा अलग-अलग करें। शहरवासी अपने सुझाव एप के माध्यम से दें। अपने स्तर पर भी कचरे का निस्तारण करें। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। मौके पर सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त, सहायक निगम अभियंता दीपक सुखीजा, अकाउंटेंट राकेश कुमार, नवीन कुमार, एसआई अमित कांबोज, एसआई गोविंद शर्मा, प्रदीप दहिया, बिट्टू, सतबीर, सुशील, सुमित, स्वच्छ भारत मिशन की एक्टिविटी एक्सपर्ट पूजा, शशि गुप्ता आदि मौजूद रहें।