ROAD ACCIDENT के सात दिन के अंदर इस योजना का लाभ दिया जाएगा
यमुनानगर DIGITAL DESK || उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जिला सचिवालय के सभागार में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सीजी रजनीकांत की वीसी के दौरान बताया कि रोड एक्सीडेंट के तहत किसी भी तरह की चोट लगने पर हरियाणा सरकार 1 लाख 50 हजार रुपये कैशलैस देने की योजना बनाई है।
एक्सीडेंट के सात दिन के अंदर इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिले के उन सभी अस्पतालों में जो आयुष्मान योजना के पैनल पर है इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता नहीं है यह सुविधा आम जन के लिए है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का लाभ देश या विदेश के हर व्यक्ति को मिलेगा जिसका एक्सीडेंट हरियाणा की सीमा में होगा।
इस अवसर पर नगराधीश पीयूष गुप्ता, सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह, डीआईओ विनय गुलाटी, अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।