निगम आयुक्त के निर्देशों पर सीएसआई ने किया कैल डेयरी कांप्लेक्स का औचक निरीक्षण
सफाई निरीक्षकों को नियमित सफाई कराने के दिए निर्देश, डेयरी संचालकों से नालियों में गोबर न बहाने का किया आह्वान
यमुनानगर DIGITAL DESK || सफाई व्यवस्था देखने के लिए सीएसआई सुनील दत्त ने वीरवार को कैल डेयरी कांप्लेक्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कैल डेयरी कांप्लेक्स में सफाई व्यवस्था ठीक मिली। लेकिन नालियों में गोबर था।
यहां की सड़कें व गलियां साफ मिली, उन्होंने सफाई निरीक्षकों व संबंधित कर्मियों को डेयरी कांप्लेक्स में नियमित सफाई करने और गोबर का उठान करने के निर्देश दिए। साथ ही डेयरी संचालकों को नालियों में गोबर न बहाने के निर्देश दिए। गोबर बहाने वाले डेयरी संचालकों का चालान करने की चेतावनी दी गई।
निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर वीरवार को सीएसआई सुनील दत्त, सफाई निरीक्षकों के साथ कैल डेयरी कांप्लेक्स पहुंचे। यहां उन्होंने कांप्लेक्स की सभी सड़कों का निरीक्षण किया और डेयरी कांप्लेक्स के प्रधान व अन्य डेयरी संचालकों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान यहां की सड़कें साफ मिली। नालियों में कुछ जगह गोबर मिला।
निगम अधिकारी ने डेयरी संचालकों को निर्देश दिए कि वे पानी के साथ डेयरी से गोबर नालियों में न बहाए। गोबर नालियों व नालों में जाने से वह जाम हो जाते है। जिससे कर्मचारियों के साथ डेयरी संचालकों को भी परेशानी होती है। उन्होंने संबंधित सफाई निरीक्षकों, एजेंसी व कर्मचारियों को कांप्लेक्स में नियमित सफाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी डेयरी संचालकों से अपील की कि वे डेयरी से निकलने वाले गोबर का एक स्थान पर रखे। डेयरी के अंदर से गोबर को पानी के माध्यम से नालियों में न बहाए। इसके अलावा डेयरी से निकलने वाले कचरे का भी एक स्थान पर गिराएं। नालियों में कचरा बहाने से पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने सभी सफाई निरीक्षकों को सभी डेयरी कांप्लेक्स में नियमित सफाई कराने व गोबर का उठान कराने के निर्देश दिए।