Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : प्राकृतिक खेती से होगा धरती की गुणवत्ता में सुधार- कृषि मंत्री

Haryana Agriculture and Farmers’ Welfare Minister Shyam Singh Rana said excessive use of chemical fertilizers and pesticides is adversely affecting the land and the environment is also getting polluted. He said by adopting natural farming, we can improve the quality of the land. Naturally grown crops are more healthy and also fetch higher prices in the market.


By, Rahul Sahajwani

रादौर, DIGITAL DESK || हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि रासायनिक खादों व कीटनाशकों के अत्यधिक प्रयोग से भूमि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है तथा पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती अपना कर हम भूमि की गुणवत्ता में सुधार ला सकते है। प्राकृतिक तौर पर उगाई गई फसलें ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक होती है तथा बाजार में उनकी कीमत भी अधिक मिलती है।

राणा आज कृषि विभाग द्वारा यमुनानगर जिला के क़स्बा रादौर में प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कार्यक्रम स्थल पर कृषि यंत्रों से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

कृषि मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती का अर्थ है सूक्ष्म जीवाणुओं की खेती। रासायनिक खेती से हमारे प्राकृतिक संसाधनों का अत्याधिक दोहन हो रहा है तथा फसल का खर्चा बढ़ने के साथ-साथ उपज में भी ठहराव आ गया है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री द्वारा क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने किसानों को फसलों के अवशेष न जलाने बारे भी जागरूक किया।

इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा किसानों व कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं व प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई। विभागों द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं तथा उन योजनाओं को प्राप्त करने के लिए लगने वाले दस्तावेजों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया।


 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads