Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐤𝐮𝐥𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬 : पटवारी की ट्रेनिंग का समय नौकरी सेवा में ही शामिल होगा, पटवारी की ट्रेनिंग 1 साल की होगी- नायब सैनी

Haryana Chief Minister, Nayab Singh Saini today announced a reduction in the training period for newly selected Patwaris from one and a half years to one year. He also said that, from now on, the training period will be counted as part of the Patwari's service, and their official service will commence from the day they join the department.


पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नव चयनित पटवारियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की अवधि डेढ़ वर्ष से कम कर एक वर्ष करने की घोषणा की। साथ ही, मुख्यमंत्री ने कहा की अब से प्रशिक्षण की अवधि भी पटवारी की सेवा में शामिल होगी। विभाग में ज्वाइनिंग के दिन से ही पटवारी की सेवाएं शुरू हो जाएँगी। मुख्यमंत्री आज पंचकूला में आयोजित 2605 नव चयनित पटवारियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।


मुख्यमंत्री ने नव चयनित पटवारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब प्रदेश में पहली बार एक साथ 2605 नए पटवारियों की भर्ती की गई है। मुख्यमंत्री ने सभी पटवारियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे सभी ईमानदारी और पारदर्शिता के पथ पर चलते हुए जनता के साथ संवाद स्थापित कर आम लोगों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने की दिशा में कार्य करें। साथ ही, विभाग की सभी प्रक्रियाओं को सरल और प्रभावी बनाते हुए तकनीकी और प्रशासनिक नवाचारों को भी अपनाये।

नौकरी मिलना बच्चों की मेहनत का नतीजा- मुख्यमंत्री

आज काबिलियत के दम पर युवाओं को नौकरियां- मुख्यमंत्री

हरियाणा में आज पारदर्शिता के साथ नौकरी- मुख्यमंत्री

मैंने युवाओं को नौकरी का वादा निभाया- मुख्यमंत्री

सरकार में पटवारी का अहम योगदान- मुख्यमंत्री

पटवारी को काफी काम करना पड़ता है- मुख्यमंत्री

आज लोगों को घर बैठे सुविधा मिल रही हैं- मुख्यमंत्री

लोग आए तो पटवारी को मदद करनी है- मुख्यमंत्री

25000 युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिया- मुख्यमंत्री

युवाओं का विश्वास बढ़ाने से नौकरी मिलेगी- मुख्यमंत्री

प्राकृतिक आपदा के दौरान पटवारी की अहम भूमिका- मुख्यमंत्री

फसल खराबे का सही मुआवजा पटवारी की जिम्मेदारी- मुख्यमंत्री

अब ड्रोन सिस्टम में सैटेलाइट का जमाना है- मुख्यमंत्री

पटवारी की ट्रेनिंग 1 साल की होगी- मुख्यमंत्री

पटवारी की ट्रेनिंग का समय नौकरी सेवा में ही शामिल होगा- मुख्यमंत्री

जॉइनिंग के साथ ही पटवारी के पद पर सेवा शुरू- मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री नायब सैनी विपक्ष पर भी साधा निशाना

विपक्षी दल चुनाव में कोर्ट चला गया- मुख्यमंत्री

कांग्रेस के बड़े नेता कोर्ट चले गए- मुख्यमंत्री

रिजल्ट पर कांग्रेस ने रोक लगवाई- मुख्यमंत्री

आज युवा को पता है नौकरी पढ़ने से ही मिलेगी– मुख्यमंत्री



किसानों को मुआवज़ा दिलवाने में पटवारी का दायित्व अहम


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा जैसे अत्यधिक बारिश, ओलावृष्टि, सूखा आदि में किसानों को राहत प्रदान करने में पटवारी की बड़ी अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब पात्र किसान को फसल नुकसान का मुआवज़ा नहीं मिलता था, जबकि अपात्र लोग मुआवज़ा ले जाते थे। 

आज के डिजिटलीकरण के युग में ड्रोन और सैटेलाइट आदि की भी सुविधा है। उन्होंने कहा कि फसल नुकसान की स्थिति में पटवारी का दायित्व है कि सही आंकड़े सरकार को दें ताकि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा समय पर मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारियों को मिली यह जिम्मेदारी एक नौकरी नहीं है बल्कि एक सेवा है। उन्होंने पटवारियों से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मेहनत, समर्पण और ईमानदारी राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

republic


 

Below Post Ad


ADD


 

ads