By, Ran Singh Chauhan
दिल्ली चुनाव के बारे में सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नतीजे बीजेपी के पक्ष में आएंगे और श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वहां बीजेपी की सरकार बनेगी। केजरीवाल ने केवल सपने दिखाए हैं, उन्होंने 10 साल सपनों में निकाल दिए।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा की हरियाणा के निकाय चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से तैयार है। सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे या बिना सिंबल के इसका निर्णय पार्टी तय करेगी ।
In response to another question about local body elections in Haryana, the Chief Minister said that the party is fully prepared. He added that the party would decide whether to contest the elections with or without a symbol.