YAMUNANAGAR || 5 घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
यमुनानगर DIFITAL DESK || उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम परिचालन परिमंडल के अधीक्षक अभियंता पुनीत कुमार ने बताया कि सुरक्षा कारणों से 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के कारण 11 केवी तिगरा आरडीएस फीडर, 11 केवी खजूरी एपी फीडर, 11 केवी पांजूपुर आरडीएस फीडर, 11 केवी जयपुर एपी फीडर और 11 केवी खुर्दी एपी फीडर की अस्थायी बिजली आपूर्ति 30 अप्रैल 2025 को प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक 5 घंटे बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि गांव नाहरपुर, नागल, हरियाबास, टोडरपुर, शादीपुर, करहेड़ा खुर्द, बाग का माजरा, बीच का माजरा, मिश्री का माजरा, शादीपुर, खजूरी, गुलाबगढ, साबापुर, खुर्दी, खारवन, जयपुर, सुखपुरा, बहादुरपुर व पांजूपुर आदि क्षेत्र इससे प्रभावित रहेंगे।