बिना हेलमेट वाहन चला रही लड़कियों व महिलओं के काटे चालान
डीएसपी ट्रैफिक व महिला थाने की टीम ने चलाया जागरूकता अभियान
यमुनानगर (राहुल सहजवानी ) : यमुनानगर के शहीद भगत सिंह चौंक पर डीएसपी ट्रैफिक व् महिला थाना SHO की टीम ने एक संयुक्त अभियान चलाया जिसमे शहर में बिना हेलमेट के एक्टिवा चला रही महिलाओं व् लड़कियों के चालान काटे गए।
शादियों का सीजन चल रहा है , ऐसे में बाज़ारो में महिला ग्राहकों की संख्या अधिक है , ऐसे में उन महिलों को वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए डीएसपी खुद सड़को पर नज़र आयी , उनके साथ महिला थाने की पूरी टीम भी इस अभियान में शामिल रही। बाज़ारो में बिना हेलमेट के वाहन चला रही महिलाओं व् लड़कियों के चालान काटे गए। डीएसपी सुरिंदर कौर ने बताया की आज स्पेशल महिलाओं के चालान काटे जा रहे है और सभी वाहनो के कागज़ चेक किये जा रहे है और इनको जागरूक किया जा रहा है की अगली बार जब बाज़ारो में निकले तो हेलमेट का प्रयोग जरूर करे। उन्होने कहा पेरेंट्स को भी ध्यान देना चाहिए और बच्चो को जागरूक करना चाहिए , तभी यह बदलाव देखने को मिल सकता है।
#CITYLIFECHANNEL
#CITYLIFEHARYANA