Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

परिवार पहचान पत्र बनाने में लाए तेजीः रणजीत कौर

नगर निगम आयुक्त व एडीसी ने ली अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक


कंप्यूटर ऑपरेटरों व अन्य कर्मचारियों की लगाई ड्यूटियां


यमुनानगर  : परिवार पहचान पत्र बनाने को लेकर शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में आयुक्त धर्मवीर सिंह व अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। कंप्यूटर ऑपरेटरों व अन्य कर्मचरियों की परिवार पहचान पत्र बनाने व अपडेट करने के लिए ड्यूटियां लगाई। साथ ही आंगनवाड़ी वर्कर्स के साथ मिलकर हर वार्ड की हर कॉलोनी व मौहल्ला में जाकर लोगों को परिवार पहचान पत्र बनवाने व अपडेट करने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिवार पहचान-पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाएं।



अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने निर्देश देते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में 80 से 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शहर में भी अधिकारी व कर्मचारी इस कार्य में तीव्रता लाए। प्रत्येक वार्ड में कॉलोनी व मौहल्ला वाइज घर घर जाकर आंगनवाड़ी वर्कर्स के साथ मिलकर डाटा अपडेट करने के लिए लोगों को जागरूक करें। जिन परिवारों के परिवार पहचान-पत्र अपडेट नहीं हुए हैं, उनकी सूची आंगनबाड़ी सेंटरों पर दी गई है। हर परिवार से संपर्क करके अटल केंद्र व निगम कार्यालय में परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाए।



आयुक्त धर्मवीर सिंह ने कहा कि सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं परिवार पहचान-पत्र के साथ जोड़ी गई हैं। परिवार पहचान-पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को लाभ समयानुसार स्वत: ही मिल जाएगा, जिसमें पेंशन संबधित योजनाएं व वोटर कार्ड बनाना आदि भी प्रमुख रूप से शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान-पत्र बनाने का कार्य निर्धारित समय में पूरा करना है। इस कार्य की स्वयं मुख्यमंत्री समय-समय पर समीक्षा करते हैं। परिवार पहचान-पत्र बनाने के कार्य में महिला एवं बाल विकास विभाग को भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सीपीओ विपिन गुप्ता ने बताया कि नगर निगम एरिया में परिवार पहचान पत्र अपडेट करने का 44 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। निगम के सभी 22 वार्डों के सभी परिवारों का परिवार पहचान पत्र बनाने के काम किया जा रहा है। मौके पर डीआईओ अरविंद्र वालिया, नगर निगम कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव, सीपीओ विपिन गुप्ता, जैडटीओ अजय वालिया, कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार, सीएसआई अनिल नैन, एमई मृणाल जैयसवाल, राहुल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads