डेरे की शाह सतनाम ग्रीन वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्यो ने प्रवासी मजदूरो को बांटे गर्म कपड़े
इसी कड़ी में समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे डेरा
सच्चा सौदा से जुड़े अनुयायी एक बार फिर से ईंट भट्टो पर रहने वाले गरीब
परिवारो के लिए मसीहा बने। डेरे की शाह सतनाम जी ग्रीन वेल्फेयर फोर्स विंग के
सेवादारो ने शुक्रवार को ईंट भट्टो के सैंकड़ो प्रवासी मजदूरों को गर्म कपड़े
वितरित किए। ताकि सर्दी का मौसम उनके लिए संकट का कारण न बन सके।
इस दौरान कोरोना संकट के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का भी
विशेष ध्यान रखा गया। सोशल डिस्टेसिंग व मॉस्क पहनने के नियम का पालन करते हुए
डेरा प्रेमियों ने प्रवासी मजदूरो को गर्म कपड़ो गर्म सूट, स्वेटर, जर्सी, कंबल व रजाई इत्यादि
के साथ सेनिटाईर भी बांटे और उन्हें कोरोना से बचाव के प्रति भी जागरूक किया।
इस कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की
सदस्य इंदू इंसा, शिमला इंसा, रीना इंसां, विशाखा इंसां, स्वीटी इंसां, कुदंन इंसां, कुलदीप इंसां, जसपाल इंसां, कंवरभान इंसां, पवन इंसां, दक्ष, राजेश, राहुल, साहिल, वीरेंद्र सैनी, रजत, विजय, मिंटू व अनुज ने
अपनी सेवाए दी। इस अवसर पर जसवंत इंसा ने बताया कि सर्दी काफी तेजी से बढ़ रही है।
ऐसे में हर किसी को सर्दी से बचना जरूरी है। लेकिन गरीब परिवार इतने समक्ष नहीं
होते कि वह अपने लिए प्रर्याप्त गर्म कपड़ो की व्यवस्था कर सके।
जिसके लिए डेरे की ओर से हर वर्ष ऐसे गरीब परिवारो की मदद की
जाती है। क्योंकि डेरे का उद्देश्य मानव सेवा है। जिसके लिए सैंकड़ो मानवता भलाई
के कार्य लगातार डेरे की ओर से किए जा रहे है। यह कार्य भी ऐसे कार्यो में
से एक है। प्रवासी मजदूरो ने डेरा पे्रमियो द्वारा हर वर्ष किए जाने वाले इस कार्य
की सराहना की और उनका आभार जताया।