आरोप-पहले भी कई लोगो से कर चुके है इस प्रकार की ठगी, पुलिस ने किया मामला दर्ज
लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की तो
प्रभावित शिकायत लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा। जहां से जिला पुलिस
अधीक्षक ने मामले में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। तब रादौर पुलिस ने
शिकायत के आधार पर आरोपी दो लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी
कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव कांजनू निवासी ओमप्रकाश ने बताया
कि वह रादौर में लालचंद प्लाईवुड के नाम से एक फर्म चलाता है। जिसमें वह प्लाई व
लकड़ी का कार्य भी करता है। गत 19 अक्तूबर 2019 को दो व्यक्ति
जगाधरी निवासी राकेश कुमार व अनपू सिंह उसके पास आए और खुद को गांव गुंदियाना का
रहने वाला बताया। उन्होंने उसे बताया कि उन्हें कुछ लक्कड़ की जरूरत है। उनकी मांग
पर उन्होनें उन्हें लक्कड़ दिखाई तो उन्होंने करीब 96 हजार 500 रूपए की लक्कड़ पसंद कर ली और कहा कि वह उसे उनके बताए पते पर
भिजवा दे। जिसकी एवज में वह उसे एक चैक दे देगें जिसे वह बैंक में लगाकर कैश करवा
सकता है। उनकी बातो में आकर उन्होंने वह लक्कड़ उन्हें दे दी और 5 नवंबर 2019 को वह चैक बैंक में लगा दिया। लेकिन वह चैक बाऊंस
हो गया।
तब उन्होंने उक्त लोगो के दिए नंबर पर फोन किया तो उन्होनें उन्हें कहा कि वह दिसंबर में इस चैक को बैंक में लगा दे यह कैश हो जाएगा। उनके कहने पर दिसंबर में फिर से उन्होंने यह चैक बैंक में लगाया लेकिन इस बार फिर से 12 दिसंबर को वह चैक बाऊंस हो गया। तब उन्होंने इस बारे जानकारी ली तो पता चला कि उन्हें दिया गया चैक फर्जी है।
उन्होंने फिर से उनके फोन नंबर पर फोन किया तो वह आनाकानी करने लगे। जब उन्होंने दबाव दिया तो उन्होंने उनकी राशि देने की बजाए उन्हें जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। तब उन्होंने उनके बारे जानकारी जुटाई तो पता चला कि इस प्रकार की ठगी उन्होंने पहली बार नहीं की है। वह कई लोगो को इस प्रकार फर्जी चैक देकर उनसे ठगी कर चुके है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी राकेश व अनूप के खिलाफ भा.दं.सं की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।